---विज्ञापन---

ई-सिम से लेकर 4G रोलआउट तक BSNL ने शेयर किए कई बड़े अपडेट, यहां जानिए सबकुछ    

BSNL 4G Rollout Update: बीएसएनएल ने हाल ही में eSIM के लॉन्च से लेकर 4G रोलआउट कब तक पूरा होगा इसकी जानकारी दी है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 22, 2024 13:22
Share :
BSNL 4G Rollout Update

BSNL eSIM launch 2025: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने हाल ही में एक्स पर आयोजित “Ask BSNL” कैंपेन में अपने 4जी नेटवर्क और अन्य संबंधित सर्विस के रोलआउट के बारे में कुछ बड़े अपडेट शेयर किए हैं। कंपनी ने मार्च 2025 तक eSIM सर्विस के लॉन्च को कंफर्म कर दिया है, जो उन लोगों के लिए एक बड़ा अपडेट है जो Apple और Google के स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो एक सिंगल फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट और एक eSIM स्लॉट के साथ आते हैं।

जून 2025 तक होगा 4G रोलआउट

साथ ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह जून 2025 तक देश भर में 4G रोलआउट पूरा कर लेगा और अलग-अलग फेज में VoLTE और VoWiFi जैसी अन्य संबंधित सर्विस भी शुरू करेगा। बीएसएनएल बोर्ड के कंज्यूमर मोबिलिटी के डायरेक्टर संदीप गोविल ने भी कंफर्म किया है कि वर्तमान में टैरिफ बढ़ोतरी की कोई प्लानिंग नहीं है, जो उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत है जो भारत में तीनों प्राइवेट टेलीकॉम द्वारा हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बीएसएनएल में स्विच करने के बारे में सोच रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : रूम हीटर न बन जाए जान का दुश्मन…जान लें कितने घंटे इस्तेमाल करें, इन बातों का भी रखें ध्यान

नई सर्विस भी की शुरू

बीएसएनएल का 4G नेटवर्क 22,000 टावर्स से Powered होगा, जिन्हें 4G सटरशन प्रोजेक्ट के तहत पूरे देश में स्थापित किया जाएगा। कंपनी की योजना कुल 1,00,000 टावर लगाने की है, जिन्हें बाद के फेज में जरूरत के अनुसार और बढ़ाया जाएगा। बीएसएनएल ने हाल ही में एक नई सर्विस की भी घोषणा की है, जिसमें Global Satellite Phone सर्विस भी शामिल है, जहां यह भारत में एकमात्र सर्विस प्रोवाइडर है। यह देश का पहला सर्विस प्रोवाइडर भी है जो डायरेक्ट-टू-डिवाइस सैटेलाइट सर्विस ऑफर कर रहा है, हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि इसे कैसे सब्सक्राइब किया जा सकता है।

लगातार बढ़ रहे यूजर्स

बता दें कि हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले कुछ वक्त में बीएसएनएल के एक्टिव यूजर्स में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। अगस्त से लेकर अक्टूबर 2024 के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने लगभग 36 लाख नए यूजर्स अपने साथ जोड़े हैं। हालांकि दूसरी तरफ Airtel, Jio और Vodafone Idea के यूजर्स लगातार घट रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 22, 2024 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें