BSNL Long Validity Recharge: निजी टेलिकॉम कंपनियों के लगातार महंगे होते प्लान्स की वजह से अब लाखों यूजर्स भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर रुख कर रहे हैं. BSNL ने हाल ही में पूरे देश में अपनी 4G सेवा शुरू कर दी है और कंपनी के प्लान्स अब भी अन्य ऑपरेटर्स की तुलना में किफायती हैं. खासकर उनका एक लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाला प्लान लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
BSNL का यह खास प्लान सिर्फ 1,999 रुपये में आता है और इसमें पूरे 330 दिनों (लगभग 11 महीने) तक डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसका मतलब है कि यूजर्स को बार-बार रीचार्ज करने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है. रोजाना खर्च की बात करें तो यह प्लान लगभग 6 रुपये प्रति दिन बैठता है, जो बाकी कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है.
डेली डाटा और कॉलिंग की सुविधा
इस पैक में यूजर्स को हर दिन 1.5GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है. डेली लिमिट पूरी होने के बाद भी इंटरनेट की सुविधा बनी रहती है, बस स्पीड थोड़ी कम हो जाती है. इसके अलावा देशभर के सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भेजने का विकल्प भी इसमें शामिल है.
रीचार्ज पर मिल रही है एक्स्ट्रा छूट
BSNL इस प्लान पर फिलहाल एक लिमिटेड टाइम ऑफर भी दे रहा है. अगर यूजर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या BSNL ऐप से रीचार्ज करते हैं, तो उन्हें प्लान पर 2% एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाता है. ध्यान रहे, यह ऑफर 15 अक्टूबर तक ही उपलब्ध है.
क्यों है यह प्लान फायदेमंद
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें बार-बार रीचार्ज कराने के बजाय लंबी वैलिडिटी वाला विकल्प पसंद है, तो BSNL का यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. इसके साथ न सिर्फ आपको लगभग एक साल तक की टेंशन-फ्री सेवा मिलेगी, बल्कि कुछ एक्स्ट्रा बचत भी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- इन रिचार्ज पर फ्री मिल रहा Netflix सब्सक्रिप्शन, TV-फोन पर भी करेगा काम










