---विज्ञापन---

Best Geyser: 3 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं ब्रांडेड गीजर, हर दिन मिलेगा गर्म-गर्म पानी

Best Geyser Under 3000: क्या आप भी इस वक्त एक नया गीजर खरीदने का प्लान कर रहे हैं? तो आज हम आपके लिए 3 हजार में मिल रहे गीजर की लिस्ट लाये हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 26, 2024 01:15
Share :
Best Geyser Under 3000

Best Geyser Under 3000: इस वक्त देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में ठंडे पानी में हाथ डालना एक मुश्किल भरा काम बन गया है। क्या आप भी ठंडे पानी से डरते हैं? तो अब चिंता न करें, आज हम आपके लिए ब्रांडेड गीजर की एक लिस्ट लेकर आये हैं जिन्हें आप 3 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं और रोजाना गर्म-गर्म पानी का मजा ले सकते हैं। कम कीमत में आपको जबरदस्त क्वालिटी भी मिलने वाली है। आइये लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

Crompton InstaBliss 3-L Instant Water Heater (Geyser)

क्रॉम्पटन की तरह से आने वाला ये काफी जबरदस्त इंस्टेंट वॉटर हीटर है जो तेज हीटिंग फ़ंक्शन के साथ कुछ ही मिनटों में पानी को गर्म कर देता है। यह 3000W का है और इसकी कैपेसिटी 3L है। इसके साथ आपको खरीद की तारीख से टैंक पर 5 साल की वारंटी, एलिमेंट पर 2 साल की वारंटी और क्रॉम्पटन द्वारा दिए गए प्रोडक्ट पर कुल 2 साल की वारंटी मिलती है। 4 लेयर सिक्योरिटी के साथ इसमें फुल Safty मिलती है। इसमें स्टीम थर्मोस्टेट, आटोमेटिक थर्मल कट-आउट, प्रेशर रिलीज वाल्व और Fusible Plug मिलता है। इसकी कीमत सिर्फ 2,598 रुपये है।

वीडियो में भी देखें बेस्ट ऑप्शन

ये भी पढ़ें : देखें 2024 में Apple क्या-क्या करेगा लॉन्च

Bajaj Splendora 3 Litre 3KW IWH Instant Water Heater (Geyser)

Bajaj की तरफ से आने वाला ये गीजर भी काफी शानदार है। ABS आउटर बॉडी के साथ इसमें SS का टैंक मिलता है। साथ ही इसमें एक कॉपर हीटिंग एलिमेंट दिया गया है जो पानी को कुछ ही देर में गर्म कर देता है। खास बात यह है कि इसमें फायर रेटरडेंट केबल मिलती है जो सबके में आग लगने से भी बचा सकता है। इस गीजर की कीमत भी सिर्फ 2,699 रुपये है।

Havells Carlo 3 Litre 3000 kw Instant Water Heater

Havells कंपनी का ये इंस्टेंट वाटर हीटर भी काफी शानदार है। इसकी कैपेसिटी 3 लीटर है और यह 3000 kw का है। क्रॉम्पटन की तरह ये गीजर भी 4 लेवल सेफ्टी यानी Thermostat, Automatic Thermal Cut-Out, Pressure रिलीज वाल्व के साथ आता है। इसमें आपको रस्ट एंड शॉक प्रूफ प्लास्टिक आउटर बॉडी मिलती है। गीजर में मौजूद Copper Heating Element ठंडे पानी को फटाक से गर्म कर देता है। इसे आप 2,898 रुपये में अपना बना सकते हैं।

वीडियो में भी देखें बेस्ट ऑप्शन

ये भी पढ़ें : Whatsapp का बदल सकेंगे Look, जानिए कैसे

(dramarnathansdentalcare.com)

First published on: Jan 08, 2024 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें