---विज्ञापन---

Internet पर कहीं आपकी तस्वीर का तो नहीं हो रहा मिस यूज? मिनटों में ऐसे करें पता

Best Face Search Engine : कहीं आपकी फोटोज का कोई गलत यूज तो नहीं कर रहा? इंटरनेट पर कहां-कहां अपलोड हुई हैं आपकी तस्वीरें आइये जानें कैसे पता करें।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 4, 2024 19:41
Share :
Best Face Search Engine

Best Face Search Engine : इंटरनेट का यूज तो आज हम सभी करते हैं। एक तरफ जहां इसने कई कामों को आसान किया है वहीं नए-नए खतरों को भी जन्म दिया है। इंटरनेट पर कहां, कब और कैसे कुछ लीक हो जाए कहना काफी मुश्किल है। हाल ही में डार्क वेब पर 75 करोड़ टेलीकॉम यूजर्स का डाटा लीक हुआ था। ऐसे में सवाल ये है कि हम कैसे पता करें कि कहीं हमारा डाटा तो ऑनलाइन लीक नहीं हो गया?

तो बता दें इसे जानने के कई तरीके हैं। वहीं आज हम हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिससे आप ये जान सकते हैं कि इंटरनेट पर कहां-कहां आपकी तस्वीरें मौजूद हैं। जी हां, आप इस बात का पता मिनटों में लगा सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में..

---विज्ञापन---

क्या है इस टूल का नाम

दरअसल आप एक ऑनलाइन टूल यानी PimEyes का यूज करके इस बात का पता लगा सकते हैं कि कहां-कहां इंटरनेट पर आपकी तस्वीरें मौजूद हैं। यह टूल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करके इस बात की जानकारी देता है। आइये जानते हैं कैसे काम करता है ये ऑनलाइन टूल…

वीडियो से भी जानें कैसे काम करता है ये टूल

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

कैसे काम करता है ये टूल?  

यह टूल दुनिया भर में मौजूद आपकी या आपके किसी हमशक्ल को मिनटों में खोज सकता है। AI का यूज करके ये आपका इंटरनेट पर मौजूद विजुअल डाटा कलेक्ट करता है जिससे आप किसी भी फोटो को अपलोड करके उसके जैसी फोटोज मिनटों में देख सकते हैं। इससे आप ये भी पता लगा सकते हैं कि आपकी फोटो इंटरनेट पर कहां-कहां मौजूद हैं। हमने भी इस टूल का यूज करके अपने एक साथी की तस्वीर को सर्च बॉक्स में डाला जिसके बाद वेबसाइट ने चौंकाने वाले रिजल्ट दिए। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं तो एक बार इसे जरूर ट्राई करें।

कैसे करें इस टूल का यूज?

  • इसका यूज करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर PimEyes सर्च करें।
  • इसके बाद सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां आपको फोटो अपलोड का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • अब गैलरी से किसी भी फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप ऑनलाइन ढूंढ़ना चाहते हैं।
  • इतना करते ही सर्च बटन प्रेस करें।
  • इधर अब आपको अपनी सभी तस्वीरें दिख जएंगी।

ये भी पढ़ें : Vi भी जल्द लॉन्च करेगा 5G Service

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 04, 2024 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें