---विज्ञापन---

Jio, Airtel और Vi यूजर्स सावधान! 75 करोड़ से ज्यादा लोग खतरे में, जानें कैसे?  

Telecom Customers Data leaked: अगर आप भी एक Jio, Airtel या Vi यूजर हैं तो अभी सावधान हो जाएं। 75 करोड़ से ज्यादा लोगों का डाटा लीक हो गया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 31, 2024 14:10
Share :
Telecom Customers Data leaked on Dark Web

Telecom Customers Data leaked on Dark Web: क्या आप जानते हैं इस वक्त 75 करोड़ टेलीकॉम ग्राहक खतरे में हैं। कहीं आप भी उन्हें में से एक तो नहीं? दरअसल साइबर सुरक्षा फर्म CloudSEK ने अपनी एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें कहा गया है कि भारत में 750 मिलियन लोगों की पर्सनल इनफार्मेशन डार्क वेब पर लीक हो गई है और यहां इसे काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है। इस ब्रीच में नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस और आधार डिटेल्स जैसा डाटा शामिल है।

इतने रुपये में बिक रहा डाटा

जानकारी के अनुसार लीक हुआ डाटा रिसर्च में बिल्कुल सही पाया गया है। जब इसकी जांच कि गई तो इसमें मिले कॉन्टैक्ट नंबर और आधार डिटेल पूरी तरह से वैलिड हैं। खास बात यह है कि 75 करोड़ से अधिक यूजर्स की डिटेल्स डार्क वेब पर सिर्फ 3000 डॉलर यानी करीब ढाई लाख रुपये में कोई भी खरीद सकता है।

वीडियो से जानें डार्क वेब के फैक्ट

ये भी पढ़ें : Paytm दे रहा IPhone 15 जीतने का मौका!

सबसे बड़ा डाटा लीक!

ऐसा कहा जा रहा है कि इस लीक हुए डाटा में भारतीय आबादी के 85 प्रतिशत लोग शामिल हैं, जो इसे हाल के दिनों में सबसे बड़े डाटा लीक की घटनाओं में से एक बना देता है। लीक हुए डाटा में 600GB से लेकर 1.8TB तक डाटा डार्क वेब पर देखा गया है। जिससे अब करोड़ों यूजर्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

कैसे पता करें? आपका डाटा तो नहीं हुआ लीक

अब बहुत से यूजर्स यह जानना चाहते हैं कि कहीं उनका डाटा तो लीक नहीं हो गया। तो बता दें इसे जानने का एक बहुत ही आसान तरीका है। गूगल के एक टूल के जरिये आप फ्री में इस बात का पता लगा सकते हैं।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले https://one.google.com/ पर जाना होगा।
  • यहां आपको टॉप लेफ्ट साइड दिख रहे बेनिफिट्स ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इधर थोड़ा सा स्क्रॉल करने पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा जिसका नाम Monitor the dark web है।
  • इसके बाद आपको इस ऑप्शन के व्यू डिटेल्स में चले जाना है।
  • यहां आपको Try a dark web scan at no charge ऑप्शन को सेलेक्ट करके स्कैन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि कहीं आपका डाटा लीक तो नहीं हुआ।

वीडियो से भी जानें कैसे करें चेक

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jan 31, 2024 01:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें