---विज्ञापन---

गैजेट्स

31 मार्च से पहले 15,990 में यहां से खरीदें AC, बैंक ऑफर के साथ ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

नया AC खरीदने की सोच रहे हैं तो विजय सेल्स आपके लिए खास ऑफर लाया है जहां 31 मार्च से पहले आप सस्ते में बैंक ऑफर के साथ शानदार Window AC खरीद सकते हैं।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 24, 2025 10:04
Best AC Under 20000

अगर आप भी गर्मी से बचने के लिए एक नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे शानदार मौका हो सकता है। दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विजय सेल्स पर IDFC First बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑफर के तहत आप 31 मार्च से पहले 10 हजार रुपये तक बचा सकते हैं जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 15,990 रुपये रह जाती है। इस ऑफर के साथ आप अपनी जेब पर बोझ डाले बिना नया AC सस्ते में घर ले जा सकते हैं। चलिए प्लेटफॉर्म की तीन बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं।

Bluestar 1.5 Ton (3 Star) Fixed Speed Window AC with Turbo Cool

---विज्ञापन---

लिस्ट का पहला AC Bluestar कंपनी की तरफ से आता है। जिसे अभी विजय सेल्स से आप बिना किसी ऑफर के सिर्फ 29,490 रुपये में खरीद सकते हैं लेकिन IDFC First Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 10 हजार की छूट मिल रही है जो कीमत को कम करके 19,490 रुपये तक ले जाता है। हालांकि ये ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक ही वेलिड है। इसके अलावा BOB Card EMI ऑप्शन के साथ भी इस Window AC पर 3000 रुपये की छूट ले सकते हैं।

Lloyd 1.5 Ton (3 Star) Fixed Speed Window AC

Lloyd 1.5 Ton (3 Star) Fixed Speed Window AC with 100 % Copper | Remote Control Operation | Clean Air Filter | LED Display (GLW18C3YWSEW)

---विज्ञापन---

इस Window AC पर भी विजय सेल्स बड़ी छूट दे रहा है। इस AC पर 41% तक की छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 28,490 रुपये रह गई है लेकिन इस AC
पर भी आप बैंक ऑफर के साथ बड़ी छूट ले सकते हैं। IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ आप 10 हजार की छूट ले सकते हैं। बैंक ऑफर AC की कीमत को काफी ज्यादा कम कर देता है।

Hitachi 1 Ton 2 Star Fixed Speed Window AC  

लिस्ट का आखिरी Window AC तो आप 31 मार्च से पहले सिर्फ 15,990 में बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। बिना बैंक ऑफर के साथ AC की कीमत 25,990 रुपये है लेकिन IDFC First Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 10 हजार की छूट मिल रही है। जिसके बाद AC का फाइनल प्राइस काफी ज्यादा कम हो जाता है।

ये भी पढ़ें : OnePlus के दमदार फोन की 10 हजार रुपये गिरी कीमत, गलती से भी मिस न करें Deal

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 24, 2025 10:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें