---विज्ञापन---

Republic Day से पहले 55 इंच के Smart TV पर 53 हजार का Discount! मिस न करें ये 3 जबरदस्त डील्स

Smart TV Republic Day Sale: रिपब्लिक डे से पहले अमेजन 55 इंच के Smart TV पर 53 हजार रुपये तक की छूट दे रहा है। वहीं, तोशिबा और रेडमी के टीवी पर गजब का ऑफर मिल रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 21, 2025 14:32
Share :
55-inch Smart TV Deals

55-inch Smart TV Deals: नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेजन आपके लिए फिर एक बार सबसे तगड़ी डील्स लेकर आया है। जी हां, 55 इंच के Smart TV पर ई कॉमर्स दिग्गज सबसे ज्यादा छूट दे रहा है। हमने आपके लिए ऐसी ही 3 बेस्ट डील्स शॉर्ट लिस्ट की हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक टीवी तो 42% तक छूट के बाद काफी सस्ते में मिल रहा है। जिससे आप इस टीवी पर 53 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। चलिए इन 3 बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं…

TOSHIBA 55 इंच C350NP Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV

TOSHIBA 55 इंच C350NP Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV

---विज्ञापन---

Republic Day से पहले तोशिबा के 55 इंच के Smart TV पर इस वक्त बड़ी छूट मिल रही है। कंपनी ने इस टीवी को 59,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इस टीवी को सिर्फ 33,999 रुपये में अपना बना सकते हैं जो इसे एक जबरदस्त डील बना देता है। इतना ही नहीं इस टीवी पर बैंक ऑफर्स के साथ भी छूट मिल रही है। टीवी पर HDFC Bank Credit Card के साथ 1500 रुपये और Federal Bank Credit Card के साथ 2000 रुपये की छूट ले सकते हैं।

Redmi Xiaomi 138 cm (55 inch) F Series UHD 4K Smart LED Fire TV

Redmi Xiaomi 138 cm (55 inch) F Series UHD 4K Smart LED Fire TV

---विज्ञापन---

रेडमी के इस टीवी पर भी Republic Day से पहले बड़ी छूट मिल रही है। कंपनी ने इस टीवी को 54,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इस टीवी को सिर्फ 32,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। टीवी पर फ्लैट 40% तक की छूट मिल रही है। इस टीवी पर भी HDFC Bank Credit Card के साथ 1500 रुपये और Federal Bank Credit Card के साथ 2000 रुपये की छूट मिल रही है। इन बैंक ऑफर्स के साथ आप टीवी को सबसे कम दामों में खरीद सकते हैं।

Sony BRAVIA 3 Series 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD AI Smart LED Google TV

Sony BRAVIA 3 Series 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD AI Smart LED Google TV

हमने इस लिस्ट में सोनी का एक प्रीमियम टीवी भी शामिल किया है जो अभी काफी सस्ते में मिल रहा है। इस टीवी पर अमेजन 42% तक की छूट दे रहा है, जिससे आप टीवी को फ्लैट 53 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। Sony BRAVIA 3 Series पर भी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 1500 रुपये और फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 2000 रुपये की छूट मिल रही है।

ये भी पढ़ें : लो भाई अब WhatsApp Status में भी लगा सकेंगे गाने, कंपनी ला रही है कमाल का फीचर

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 21, 2025 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें