Apple ने अपने नए Apple TV OS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस संबंध में एक ब्लॉग पोस्ट लिखते हुए कहा कि यह एंटरप्राइज और एजुकेशन यूजर्स को लाभ पहुंचा सकता है, जो अपने प्राइवेट नेटवर्क पर कंटेंट को एक्सेस करना चाहते हैं, जिससे एप्पल टीवी और भी अधिक स्थानों पर एक ऑफिस और कॉन्फ्रेंस रूम सॉल्यूशन बन सके।
फिलहाल उपलब्ध है बीटा वर्जन
नया Apple TV OS 17 ओएस फिलहाल बीटा वर्जन के रूप में उपलब्ध करवाया गया है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे पब्लिकली जारी कर दिया जाएगा। इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। यह डवलपर्स को Apple TV के लिए वीपीएन एप्लीकेशन बनाने की अनुमति देगा।
यह भी पढ़ें: अब Twitter से भी पैसा कमा सकेंगे यूजर्स, Elon Musk ने ट्वीट कर दी जानकारी
इसके साथ ही 4 हजार एप्पल टीवी यूजर्स नए फेसटाइम ऐप के साथ सीधे अपने टीवी से कॉल करने में सक्षम होंगे। इनके अलावा भी नए टीवीओएस 17 में एक नया अपडेटेड कंट्रोल सेंटर मिलेगा जो यूजर्स को कम्फर्टेबल एक्सपीरियंस फील कराएगा।
Apple ने लॉन्च किया Watch OS 10
इन दिनों एप्पल अपने यूजर्स को बहुत से नए फीचर्स उपलब्ध करवा रहा है। हाल ही कंपनी ने एप्पल वॉच के लिए अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम वॉचओएस 10 को भी जारी किया है। इसे पूरी तरह से रीडिजाईन किया गया है। एप्पल के ह्यूमन इंटरफेस डिजाइन के उपाध्यक्ष एलन डाई ने बताया कि पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया इंटरफेस यूजर्स को आवश्यक जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही इसमें दिया गया नेविगेशन और नई विजुअल लैग्वेंज के जरिए यूजर्स इसका ज्यादा बेहतर तरीके से लाभ उठा पाएंगे।