---विज्ञापन---

Apple Pencil 2023: iPad के लिए Apple ने लॉन्च की सबसे सस्ती पेंसिल, मिलते हैं कई दमदार फीचर्स    

Apple Pencil 2023: मैट फिनिश और फ्लैट एज डिजाइन के साथ एप्पल ने अपनी नई पेंसिल को लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 18, 2023 08:50
Share :
Apple Pencil 2023

Apple Pencil 2023: टेक दिग्गज एप्पल ने भारत में अपनी नई एप्पल पेंसिल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये नई पेंसिल कम कीमत पर जबरदस्त फीचर्स ऑफर करती है। यह पेंसिल आईपैड यूजर्स के लिए काफी हेल्पफुल होने वाली है। मैट फिनिश और फ्लैट एज डिजाइन के साथ आने वाली ये पेंसिल आईपैड के फ्रेम से जुड़ भी सकती है और आप इसे यूएसबी-सी पोर्ट के जरिए चार्ज कर सकते हैं।

लो लेटेंसी मोड से लैस ये पेंसिल स्केचिंग करने, नोट बनाने और ड्राइंग के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह गैजेट टाइप-सी पोर्ट के साथ सभी आईपैड पर काम करेगा। नए लॉन्च के साथ एप्पल अब तक कुल तीन पेंसिल पेश कर चुका है।

---विज्ञापन---

नई एप्पल पेंसिल फीचर्स

नई एप्पल पेंसिल में यूएसबी-सी के अलावा कुछ भी नया नहीं है। हालांकि डिजाइन में आपको हल्का फुल्का बदलाव देखने को मिल रहा है।   सबसे हाई लाइट फीचर की बात करें तो ये iPadOS के स्क्रिबल, क्विक नोट और फ्रीफॉर्म फीचर्स को सपोर्ट करती है। iPad Pro M2 के साथ, नई पेंसिल सटीकता से चित्र बनाने के लिए होवर फंक्शन से भी लैस है। वहीं एक बार आईपैड से जुड़ने के बाद, बैटरी बचाने के लिए ये पेंसिल खुद ही स्लीप मोड में स्विच हो जाती है। यूएसबी-सी पेंसिल का वजन 20.5 ग्राम है और लंबाई 155 मिमी है।

ये भी पढ़ें : इस दिन लॉन्च होगा Vivo और OnePlus का तगड़ा स्मार्टफोन, देखें दोनों के खास फीचर्स  

---विज्ञापन---

एप्पल की यूएसबी-सी पेंसिल

हालांकि 2nd Gen एप्पल पेंसिल की तुलना में, इस नई यूएसबी-सी पेंसिल में बहुत से फीचर्स मिसिंग है। इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग, पेयरिंग और टूल बदलने के लिए डबल-टैप फीचर नहीं मिलता, लेकिन नए iPadOS 17 के साथ, सभी पेंसिलें एक बेहतर ऑन-स्क्रीन एक्सपीरियंस देती हैं।

Apple पेंसिल USB-C 2023 की कीमत

नई एप्पल पेंसिल भारत में 7,900 रुपये में लॉन्च की गई है। जबकि यह नवंबर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। यूएसबी-सी पेंसिल सभी यूएसबी-सी आईपैड पर काम करेगी, जिसमें आईपैड (10th GEN), आईपैड एयर (4th और 5th GEN), आईपैड प्रो 11-इंच, आईपैड प्रो 12.9-इंच (3rd, 4th, 5th और 6th GEN), और आईपैड मिनी (6th GEN) शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 18, 2023 08:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें