---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple iPhone यूजर्स इस तरह बच सकते हैं Spyware Attack से, तुरंत ऑन करें ये मोड

Apple Lockdown Mode: अगर आप भी एप्पल द्वारा जारी वार्निंग के बाद से परेशान है कि कहीं आपका डिवाइस भी हैक न हो जाए तो आप इस खास मोड का यूज कर सकते हैं जिसे कंपनी ने 2022 में पेश किया था।

Author Published By : Sameer Saini Updated: Apr 15, 2024 11:29
Apple Lockdown Mode

Apple Lockdown Mode: एप्पल ने इस महीने की शुरुआत में भारत सहित 91 से ज्यादा देशों में iPhone यूजर्स के लिए एक स्पाइवेयर खतरे की चेतावनी जारी की थी। जिसमें कंपनी ने बताया था कि इस वक्त स्पाईवेयर का यूज करके कई यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है। एप्पल ने मेल जारी कर इसकी जानकारी दी थी। वहीं अगर आप भी इस स्पाइवेयर से बचना चाहते हैं तो आप एक फीचर का यूज करके इस खतरे से बच सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

iPhone का लॉकडाउन मोड

दरअसल कंपनी ने यूजर्स को इस तरह के स्पाइवेयर से बचाने के लिए 2022 में लॉकडाउन मोड लॉन्च किया। कई सालों से सरकारें इस तरह के स्पाइवेयर का यूज करके उन लोगों को टारगेट कर रही हैं जिनका उनके साथ कुछ संबंध है। वहीं लॉकडाउन मोड का यूज करके एप्पल अपने यूजर्स को इस तरह के स्पाइवेयर से बचाने का वादा करता है।

---विज्ञापन---

Apple Lockdown Mode

काफी मददगार है ये मोड

Apple इस मोड को एक “इमरजेंसी बटन” मानता है जो चुनिंदा iPhone यूजर्स के लिए काफी मददगार हो सकता है। कंपनी का कहना है कि इस मोड को उन लोगों के लिए लास्ट ऑप्शन की तरह देखा जाता है जिन्हें स्पाइवेयर द्वारा टारगेट किया जा सकता है। लॉकडाउन मोड को चालू करना यूजर पर डिपेंड करता है क्योंकि वे मैन्युअल तरह से इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

iPhone पर लॉकडाउन मोड कैसे ऑन करें?

  • अपने iPhone पर सेटिंग्स में जाएं
  • Privacy और Security के लिए नीचे स्क्रॉल करें
  • पेज के नीचे लॉकडाउन मोड दिखाई देगा।
  • इसके बाद इस मोड पर टैप करें
  • Apple आपको एक और डायलॉग बॉक्स दिखाएगा जो आपको इस मोड के यूज और इसके बारे में जानकारी देगा।
  • टर्न ऑन लॉकडाउन मोड पर क्लिक करते ही ये मोड ऑन हो जाएगा।

Apple Lockdown Mode feature

ये सभी फीचर्स हो जाएंगे बंद

एक बार जब आप अपने iPhone पर लॉकडाउन मोड ऑन करते हैं, तो यह उन सभी फीचर्स को बंद कर देगा जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। इसके अलावा, मैसेज ऐप के जरिए से मिलने वाले अटैचमेंट फाइल्स अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे, लेकिन फोटो ब्लॉक नहीं होगी। ये मोड ऑन होने पर Apple लिंक प्रीव्यू ऑप्शन को भी ब्लॉक कर देगा।

First published on: Apr 15, 2024 11:29 AM

संबंधित खबरें