---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple फैंस को एक और बड़ा झटका! नहीं मिलेंगे अब ये प्रोडक्ट्स, मौजूदा यूजर्स के लिए भी अपडेट

Apple Discontinues MacBook Air M2 and Air M3: एप्पल फैंस को फिर एक बार बड़ा झटका लगा है। कंपनी ने नए मैकबुक के आते ही पुराने दो मैकबुक डिसकंटीन्यू कर दिए हैं और इससे पहले कंपनी ने तीन आईफोन्स को भी डिसकंटीन्यू किया है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 8, 2025 13:26
Apple Discontinues MacBook Air M2 and Air M3

Apple Discontinues MacBook Air M2 and Air M3: अगर आप भी Apple के ये MacBook Air खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। हाल ही में कंपनी ने इस लाइनअप को नए M4 चिप के साथ रिफ्रेश किया है। नया MacBook Air M4 13-इंच और 15-इंच वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत भारत में 99,900 रुपये से शुरू होती है। लेटेस्ट मॉडल के लॉन्च के साथ, Apple ने पुराने MacBook Air M2 और MacBook Air M3 को बंद कर दिया है। दोनों लैपटॉप अब ऑफिशियल Apple वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। आप MacBook Air के M2 और M3 वेरिएंट के स्पेक्स को केवल तभी देख सकते हैं जब आप वेबसाइट पर ‘Compare टैब में दोनों को सेलेक्ट करते हैं।

मौजूदा यूजर्स के लिए अपडेट

हालांकि आप अभी भी अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से MacBook Air M2 और MacBook Air M3 खरीद पाएंगे। वहीं, अगर आप MacBook Air के M2 और M3 मॉडल के मौजूदा यूजर हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है आपको अभी भी अपने MacBook पर सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपग्रेड मिलेंगे। इसके अलावा एप्पल ने iPhone 16e के लॉन्च के बाद से तीन आईफोन्स को भी डिस्कंटीन्यू किया है जिसमें iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus शामिल हैं।

---विज्ञापन---

Image

पिछले मॉडल से 15,000 रुपये सस्ता

लेटेस्ट M4 चिप वाला नया मैकबुक एयर पिछले साल लॉन्च किए गए मैकबुक एयर M3 मॉडल से 15,000 रुपये सस्ता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैकबुक एयर M4 की शुरुआती कीमत 13 इंच वाले मॉडल के लिए 99,900 रुपये और 15 इंच वाले मॉडल के लिए 1,24,900 रुपये है। वहीं, मैकबुक एयर M3 के 13 इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 114,900 रुपये और 15 इंच वाले मॉडल की कीमत 134,900 रुपये है।

---विज्ञापन---

इसके अलावा, ऑफिशियल Apple वेबसाइट पर कंपनी एक्सिस बैंक, ICICI बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके नए मैकबुक एयर M4 पर फ्लैट 10,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। इसका मतलब है कि लैपटॉप की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 89,900 रुपये तक कम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : Apple के 1 फोल्डेबल फोन में आ जाएंगे 2 iPhone, जानें कब होगा लॉन्च और कितनी हो सकती है कीमत

पुराने MacBook मिल रहे सस्ते में

इसके अलावा ध्यान देने वाली बात यह है कि नए MacBook Air M4 के लॉन्च के साथ ही, ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर अपने MacBook Air M3 और MacBook Air M2 के बचे हुए स्टॉक पर भी छूट दे रहे हैं। जैसे विजय सेल्स पर, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला MacBook Air M2 लगभग 81,000 रुपये में बिक रहा है। समान रैम और स्टोरेज वाला MacBook Air M3 79,890 रुपये में बिक रहा है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 08, 2025 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें