---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 17 Live Streaming Free: जानें कैसे और कहां देख सकेंगे एप्पल के सबसे बड़े इवेंट का फ्री लाइव स्ट्रीम?

Apple का 2025 का सबसे बड़ा मोबाइल लॉन्च इवेंट 9 सिंतबर को होने वाला है। दुनियाभर के टेक प्रेमियों को इस इवेंट से काफी उम्मीदें हैं। जानते हैं कहां और कब आप ये लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे।

Author Written By: Mikita Acharya Author Edited By : Mikita Acharya Updated: Sep 8, 2025 15:27
Apple iPhone 17 2025 Live Streaming in Hindi
Photo Credit: Rishabh Negi on X

Apple iPhone 17 Live Streaming Free: साल 2025 का सबसे बड़ा मोबाइल लॉन्च इवेंट अब बस कुछ ही टाइम की दूरी पर है। 9 सितंबर को होने वाले Apple के Awe Dropping इवेंट में iPhone 17 सीरीज और कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे। दुनियाभर के टेक प्रेमियों को इस इवेंट से काफी उम्मीदें हैं।

कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

Apple का यह शानदार इवेंट भारतीय समयानुसार 9 सितंबर की रात 10:30 बजे शुरू होगा। इसे आप आसानी से Apple TV ऐप, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं। यानी घर बैठे आप हर अपडेट का मजा ले पाएंगे और ऐसा देखना पूरी तरह से फ्री होगा।

---विज्ञापन---

iPhone 17 सीरीज में क्या मिलेगा नया

इस बार Apple कुल चार मॉडल्स लॉन्च करेगा – iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। खास बात यह है कि iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone होगा, जो पुराने Plus मॉडल को रिप्लेस करेगा। इसके अलावा Pro मॉडल्स को नए डिजाइन के साथ लाया जाएगा और पहली बार सीरीज में 24MP फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें-iPhone 17 सीरीज के ये हैं एक्सपेक्टेड कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

---विज्ञापन---

AirPods Pro 3 का नया वर्जन

इवेंट में AirPods Pro 3 भी पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें कंपनी ने चार्जिंग केस को छोटा और हल्का बनाने पर काम किया है। इयरबड्स के डिजाइन में भी हल्का बदलाव हो सकता है। इसके अलावा, इसमें लाइव ट्रांसलेशन जैसे एडवांस फीचर्स मिलने की संभावना है।

Apple Watch में बड़े बदलाव

Apple इस इवेंट में नई वॉच सीरीज भी लॉन्च कर सकता है। Apple Watch Ultra 3 को दो साल बाद बड़े अपग्रेड के साथ उतारा जा सकता है। वहीं, Apple Watch SE को अपग्रेडेड डिस्प्ले, तेज S11 प्रोसेसर और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें सैटेलाइट मैसेजिंग का सपोर्ट भी जोड़ा जा सकता है।

Apple Watch Series 11 में भले ही बड़े बदलाव न हों, लेकिन ब्राइटनेस लेवल को बढ़ाकर और नए कलर ऑप्शंस देकर इसे और अट्रैक्टिव बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 को लेकर नया खुलासा, 70% यूजर्स खरीदना चाहते हैं नए आईफोन

First published on: Sep 08, 2025 12:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.