---विज्ञापन---

iPhone 15 के यूजर्स को झटका, iOS 18 अपडेट से किया गया बाहर

iPhone 15 की उम्र कम होगी! Apple जल्द लॉन्च करेगा iPhone 16, जिससे पुराने मॉडल की कीमत और utility घट सकती है। जानिए क्यों iOS 18 अपडेट नहीं मिलेगा iPhone 15 को।

Edited By : Devansh Shankhdhar | Updated: Aug 16, 2024 11:02
Share :
iphone 15
iphone 15

iPhone 15 iOS 18 Updates: अगर आपने पिछले साल सितंबर में iPhone 15 खरीदा है तो ये खबर आपके लिए है। Apple जल्द ही अपना नया iPhone 16 लॉन्च करने वाला है और ऐसा लग रहा है कि पुराने मॉडल यानी iPhone 15 की उम्र अब ज्यादा नहीं बची है। कंपनी ने इस फोन के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट देने से भी मना कर दिया है। क्या है इसकी वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

iPhone 15 का जल्दी ‘Obsolete’ होना

iPhone 15, जो सितंबर 2023 में लॉन्च हुआ था, अब कंपनी के स्टैंडर्ड iOS 18 अपडेट के लिए योग्य नहीं होगा। यह पहला ऐसा मॉडल है जिसे इतनी जल्दी बंद किया जा रहा है। आमतौर पर, Apple के डिवाइसों को ‘obsolete’ घोषित करने में सात साल का समय लगता है, लेकिन आईफोन 15 को इस प्रक्रिया से जल्दी गुजरना पड़ा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: जेल में बंद जैकलीन का आशिक फैंस पर करेगा 100 iPhone 15 Pro की बारिश; आप भी बन सकते हैं लकी!

क्या है ‘Obsolete’ और ‘Vintage’ डिवाइस?

जब कोई डिवाइस सात साल तक बिक्री में नहीं रहता, तो उसे ‘obsolete’ यानी अप्रचलित माना जाता है। वहीं, ‘vintage’ डिवाइस वे होते हैं, जिन्हें पांच से सात साल तक Apple बंद कर देता है, लेकिन उनके लिए कुछ और समय तक पार्ट्स उपलब्ध होते हैं।

---विज्ञापन---

नए iPhone की रिलीज के बाद पुराने मॉडल का क्या होता है?

जब भी Apple अपना नया iPhone लॉन्च करता है, तो पुराने मॉडल को कम कीमत पर बेचा जाता है। हालांकि, इस बार आईफोन 15 को नए iOS 18 अपडेट से बाहर रखा गया है, जिससे इसके बिक्री पर असर पड़ सकता है।

iOS 18: Apple का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट

iOS 18 को Apple के इतिहास का सबसे बड़ा अपडेट माना जा रहा है। इस अपडेट में बड़े लैंग्वेज मॉडल (LLMS) और जनरेटिव AI को iWork ऐप्स में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही Siri को भी AI और LLMs के जरिए और ज्यादा इंटेलिजेंट और सटीक बनाने की तैयारी है।

आईफोन 15 की शिकायतें: क्यों नहीं मिला नया अपडेट?

iPhone 15 के लॉन्च के तुरंत बाद ही इसके यूजर्स ने कई शिकायतें दर्ज की थीं, जैसे कि डिवाइस का गर्म होना, सेटअप के दौरान फ्रीज होना, और iOS प्रोसेस का धीमा होना। इन समस्याओं ने आईफोन 15 की लोकप्रियता को कम कर दिया, और इसके कारण इसे नए iOS 18 अपडेट में शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े: iPhone 15 Pro Max से कैसे बेहतर होगा iPhone 16 Pro Max? DSLR जैसा कैमरा और घंटों चलेगी बैटरी

iPhone 16: नए फीचर्स और सुधार

iPhone 16 में Apple ने कई नए फीचर्स और सुधार किए हैं, जैसे कि Apple Intelligence, एक्शन बटन, और कैमरा अपडेट्स। ये नए फीचर्स iPhone 15 को खरीदारों की नजरों से हटाने के लिए Sufficient हो सकते हैं।

Apple की ‘Planned Obsolescence’ रणनीति

Apple का बिजनेस मॉडल नए प्रोडक्टस की बिक्री पर निर्भर करता है, और इसी वजह से कंपनी अपने पुराने डिवाइसों को जल्दी अप्रचलित कर देती है। Fordham Law के एक रिव्यू में बताया गया है कि यह रणनीति कंपनी के बिक्री बनाए रखने में मदद करती है।

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

Devansh Shankhdhar

First published on: Aug 16, 2024 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें