---विज्ञापन---

गैजेट्स

iOS 26 के 10 जादुई फीचर, देख रह जाएंगे दंग! iPhone इस्तेमाल का देंगे बेस्ट एक्सपीरियंस

iOS 26 में आने वाले 10 सबसे खास फीचर्स जो आपके iPhone के इस्तेमाल को और आसान और स्मार्ट बनाएंगे. जानें कैसे अलार्म, रिंगटोन, Maps, Apple Music और AirPods जैसे फीचर्स आपके रोजमर्रा के काम को बदल देंगे.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 24, 2025 11:54
iOS 26
बेहतर होगा iPhone का एक्सपीरियंस. (News 24 GFX)

Apple iOS 26 Top 10 Hidden Features: हर साल Apple अपने iPhone OS को अपडेट करता है. iOS 26 में इस बार नया Liquid Glass डिजाइन और Apple Intelligence फीचर्स हैं, जो ट्रांसलेशन, समरी और कस्टम इमोजी में मदद करते हैं. लेकिन कुछ छोटे लेकिन बहुत काम के फीचर्स हैं, जो रोजमर्रा के iPhone इस्तेमाल को और आसान बना देते हैं. आइए जानते हैं iOS 26 के 10 सबसे काम के फीचर्स.

1. अलार्म के लिए कस्टम स्नीज टाइम

अब आप iPhone अलार्म का स्नीज टाइम खुद तय कर सकते हैं. पहले सिर्फ 9 मिनट का स्नीज था. अब Clock App में किसी भी अलार्म को खोलें और Snooze Duration सेट करें. आप 1 से 15 मिनट के बीच चुन सकते हैं.

---विज्ञापन---

2. खुद की रिंगटोन बनाएं

iOS 26 में अब GarageBand की जरूरत नहीं. Files में MP3 या M4A फाइल (30 सेकंड तक) चुनें, Share>Use as Ringtone. इसे सिस्टम में रिंगटोन के रूप में या किसी कॉन्टैक्ट के लिए सेट कर सकते हैं.

3. Messages से केवल चुना हुआ टेक्स्ट कॉपी करें

अब लंबा मैसेज पूरी तरह कॉपी करने की जरूरत नहीं. सिर्फ जिस हिस्से की जरूरत हो उसे Select करके कॉपी करें. यह पासवर्ड या OTP जैसी चीजों के लिए बहुत आसान है.

---विज्ञापन---

4. Maps में विजिट किए गए स्थान देखें

Apple Maps अब आपके विजिट किए गए जगहों का रिकॉर्ड रखता है. Maps > Profile > Places > Visited Places में जाकर आप देख सकते हैं कि आप कौन-कौन सी जगह गए. यह डेटा आपके iPhone पर ही सुरक्षित रहता है.

5. बैटरी चार्ज टाइम एस्टिमेट

iPhone चार्ज करते ही लॉक स्क्रीन पर दिखेगा कि बैटरी 80% या 100% तक कितने समय में चार्ज होगी. Settings > Battery में भी यह जानकारी मिलती है.

ये भी पढ़ें- iOS 26 Released: Apple लाया नया AI पावर्ड फीचर, यहां जानें सबकुछ

6. Adaptive Power Mode

Battery > Power Mode में नया Adaptive Power Mode. यह iPhone के इस्तेमाल के हिसाब से बैकग्राउंड एक्टिविटी और परफॉरमेंस को अपने आप एडजस्ट करता है. गेमिंग या वीडियो के दौरान परफॉरमेंस बढ़ाता है, घर पर इस्तेमाल के समय बैटरी बचाता है.

7. Photos में 3D Spatial Scenes

Photos में नया Spatial Scenes फीचर है. यह आपकी फोटो को 3D-जैसा बनाता है. फोटो खोलें और Spatial टॉगल ऑन करें, फिर iPhone को हल्का घुमाएं और फोटो की डिफ्थ और पर्सपेक्टिव देखें.

8. स्क्रीनशॉट सर्च और Visual Intelligence

iOS 26 में स्क्रीनशॉट लेने के बाद Ask या Image Search का ऑप्शन मिलेगा. आप स्क्रीनशॉट का कोई हिस्सा चुनकर सवाल पूछ सकते हैं या गूगल पर सर्च कर सकते हैं. यह काम ऑन-डिवाइस होता है.

9. Apple Music में Lyrics ट्रांसलेशन

Apple Music अब रियल-टाइम में गानों के लिरिक्स का ट्रांसलेशन दिखाता है. Lyrics view में Translate These Lyrics बटन दबाएं और गीत के अर्थ को अपनी भाषा में पढ़ें.

10. AirPods से फोटो क्लिक करें

AirPods अब रिमोट शटर की तरह काम करते हैं. Camera App में AirPod को डबल-टैप करें और फोटो क्लिक हो जाएगी. ग्रुप शॉट या ट्राइपॉड पर फोन रखते समय यह बहुत काम का फीचर है.

iOS 26 के ये छोटे लेकिन पावरफुल फीचर्स आपके iPhone के रोजमर्रा के इस्तेमाल को और स्मार्ट और आसान बना देंगे. चाहे अलार्म सेट करना हो या फोटो का 3D एक्सपीरियंस लेना, ये बदलाव आपको हर दिन महसूस होंगे.

ये भी पढ़ें- iPhone यूजर्स के लिए गुड न्यूज, एकदम नया हो जाएगा फोन, कैसे?

First published on: Sep 24, 2025 11:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.