---विज्ञापन---

Apple GPT बढ़ाएगा ChatGPT और Samsung की मुश्किलें! मिलेगा लाखों यूजर्स को फायदा

Apple GPT Launch Date in India: ChatGPT को टक्कर देने के लिए एप्पल भी इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहा है। ऐसा कहा जा रहा है की कंपनी जल्द ही AppleGPT पेश करने जा रही है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 25, 2024 20:23
Share :
Apple GPT Launch Date in India

Apple GPT Launch Date in India: हम अब तक गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कई बड़ी टेक कंपनियों के AI चैटबॉट देख चुके हैं लेकिन अभी तक एक नाम मानो कहीं मिसिंग है। जी हां, हम बात कर रहे हैं एप्पल की। कंपनी काफी समय से AI को लेकर चुप्पी साधे हुए है। यहां तक की नई आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च के समय भी हमें कोई भी AI फीचर या चैट बॉट देखने को नहीं मिला। हालांकि अब कहा जा रहा है कि इस साल एप्पल भी इस सेगमेंट में जोरदार एंट्री लेने की तैयारी कर रहा है।

WWDC 2024 में होगी एंट्री!

इसकी पहली झलक हमें WWDC 2024 में देखने को मिल सकती है। यह इवेंट जून के आसपास हो सकता है। कंपनी आमतौर पर अपने बड़े डेवलपमेंट को हमेशा से सुर्खियों से दूर रखती आई है और AI के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। Apple इस वक्त अपने बड़े लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर काम कर रहा है जिसे AppleGPT कहा जा रहा है, जो सीधे तौर पर ChatGPT और अन्य LLM को कड़ी टक्कर देगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी तब तक किसी भी दौड़ में शामिल नहीं होती जब तक वह पूरी तरह तैयार न हो जाए।

वीडियो से भी जानें इसके बारे में

ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन?

आ रही है सिरी 2.0

AppleGPT के साथ भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। कंपनी पहले दिन से ही iPhones और यहां तक कि iPads के लिए इस नए GPT को पेश कर सकती है। इसी बीच यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी अपने असिस्टेंट को भी अपग्रेड करेगी। जिसे सिरी 2.0 के नाम से पेश किया जाएगा। जो iOS 18 के अपडेट के साथ रोल आउट की जा सकती है। दूसरी तरफ गूगल भी अपने असिस्टेंट में AI को लाने की तैयारी कर रहा है।

कैसे होगा फायदा?

सैमसंग ने हाल ही में कई नए AI फीचर्स को गैलेक्सी S24 सीरीज के साथ पेश किया है। अब एप्पल भी ये बात अच्छे से जनता है कि अगर कहीं थोड़ी भी चूक हुई तो उसकी ये देरी कंपनी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है। एप्पल अगर ChatGPT और Samsung से बेहतर कुछ पेश करता है तो यकीनन इससे लाखों यूजर्स को फायदा होगा। यहां तक कि कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़ सकता है जिससे शेयर होल्डर्स को भी सीधा फायदा होगा।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

First published on: Jan 25, 2024 08:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें