---विज्ञापन---

गैजेट्स

दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली: इन 10 बेस्ट एयर प्यूरीफायर्स से पाएं घर में साफ हवा

दिल्ली में AQI 351 पार कर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है. ऐसे में घर की हवा को साफ रखने के लिए एक अच्छा एयर प्यूरीफायर बेहद जरूरी है. यहां जानें 25,000 के अंदर मिलने वाले 10 बेस्ट एयर प्यूरीफायर और उनकी खूबियां.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 23, 2025 14:45
Air purifier
जब बाहर की हवा हो खराब, तो घर में रखिए सुरक्षा का इंतजाम. (Photo-News 24 GFX)

Best Air Purifiers Under 25000: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ने 351 का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे यह बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए GRAP स्टेज 2 लागू कर दिया है, जिसके तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. ऐसे में जब बाहर निकलना मुश्किल हो, तो घर की हवा को साफ रखना बेहद जरूरी हो जाता है. इस समय एक भरोसेमंद एयर प्यूरीफायर आपकी सेहत की रक्षा के लिए सबसे जरूरी उपकरण बन जाता है. यहां हम बता रहे हैं 25,000 रुपेय से कम कीमत वाले 10 बेहतरीन एयर प्यूरीफायर, जो आपकी इनडोर हवा को सुरक्षित रख सकते हैं.

1. Philips AC4221 Smart Air Purifier

यह एयर प्यूरीफायर बड़े लिविंग रूम के लिए शानदार विकल्प है. इसका CADR रेट 600 m³/h है और यह 700 वर्ग फुट तक का क्षेत्र कवर करता है. फिलिप्स का दावा है कि यह केवल 5 मिनट में कमरे की हवा को पूरी तरह साफ कर सकता है. इसमें 4-लेयर HEPA फिल्टर सिस्टम दिया गया है, जो हवा में मौजूद 0.003 माइक्रोन तक के कणों को हटाता है. इसकी ‘Silent Wings’ तकनीक इसे बेहद शांत बनाती है, और इसे आप Philips Air+ ऐप से मोबाइल से भी कंट्रोल कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

कीमत- 20,798 रुपये

2. Qubo Q1000 Smart Air Purifier

Hero Group का Qubo Q1000 बड़े कमरों के लिए शानदार विकल्प है. यह 1,000 वर्ग फुट का एरिया कवर करता है और इसमें QSenseAI Technology दी गई है जो खुद-ब-खुद PM2.5 स्तर के आधार पर चालू या बंद होती है. इसमें 4-इन-1 फिल्ट्रेशन सिस्टम है जिसमें HEPA फिल्टर, एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर और कार्बन फिल्टर शामिल हैं. आप इसे Alexa या Google Assistant से भी कनेक्ट कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

कीमत- 19,490 रुपये

3. Coway AirMega Storm (AP-1220B)

Coway AirMega Storm अपनी Green Anti-Virus HEPA Filter तकनीक के लिए जानी जाती है, जो 99% वायरस, धूल और एलर्जन को खत्म करती है. इसका फिल्टर लाइफ 8,500 घंटे तक रहता है. इसमें Auto, Eco, और Turbo जैसे मोड्स हैं, जिससे यह हवा की स्थिति के हिसाब से काम करता है. यह प्यूरीफायर 6 मिनट में कमरे की हवा को साफ कर सकता है.

कीमत- 27,999 रुपये

4. Honeywell Air Touch U1

अगर आप एक आकर्षक डिजाइन वाला एयर प्यूरीफायर चाहते हैं, तो Honeywell Air Touch U1 एक बढ़िया विकल्प है. इसमें 4-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम दिया गया है, जिसमें HEPA और Nano Silver Ion Anti-H1N1 लेयर शामिल है. इसका CADR 700 m³/h है और यह 1,000 वर्ग फुट से ज्यादा एरिया को कवर करता है. इसे Alexa से भी कंट्रोल किया जा सकता है.

कीमत- 24,798 रुपये

5. Sharp AIOT Air Purifier (FP-S42M-L)

Sharp का यह मॉडल अपनी Plasmacluster Ion Technology के लिए मशहूर है, जो हवा से वायरस, बैक्टीरिया और बदबू को हटाती है. इसका कवरेज एरिया 330 वर्ग फुट है और यह Google Home से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके HEPA फिल्टर 99.97% माइक्रोएलर्जन्स को हटाने में सक्षम हैं.

कीमत- 13,990 रुपये

6. Eureka Instant Clear NEA120

Eureka का यह प्यूरीफायर अपने True HEPA फिल्टर और स्टाइलिश लुक के लिए जाना जाता है. यह धूल, एलर्जन, परागकण और पालतू जानवरों के बाल जैसी गंदगी को 99.7% तक हटाता है. इसका CADR 228 m³/h है और यह मीडियम से बड़े कमरों के लिए परफेक्ट है.

कीमत- 23,180 रुपये

7. Havells Studio Meditate Air Purifier

Havells का यह मॉडल अपने 360-डिग्री एयर सक्षन और Spacetech Air Purification Technology के लिए खास है. इसमें TiO2 मॉड्यूल दिया गया है जो बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करता है. इसका H14 HEPA फिल्टर 99.98% तक की शुद्धता देता है. साथ ही यह Alexa और Google Assistant सपोर्ट करता है.

कीमत- 18,999 रुपये

8. Philips 2000i Series Air Purifier

यह Philips का किफायती लेकिन पावरफुल मॉडल है. इसमें NanoProtect HEPA फिल्टर और एक्टिवेटेड कार्बन लेयर दी गई है. यह 20m स्वायर के कमरे को सिर्फ 8 मिनट में शुद्ध कर सकता है. यह Alexa और Google Assistant दोनों के साथ काम करता है.

कीमत- 20,195 रुपये

9. Xiaomi Smart Air Purifier 4

कम बजट में शानदार परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए Xiaomi Smart Air Purifier 4 बेहतरीन है. इसका कवरेज एरिया 516 वर्ग फुट है. इसका OLED डिस्प्ले रियल-टाइम PM2.5 स्तर दिखाता है और यह बेहद शांत तरीके से काम करता है.

कीमत- 17,999 रुपये

10. Dyson Air Purifier TP10

अगर आप बजट थोड़ा बढ़ा सकते हैं, तो Dyson TP10 एक प्रीमियम विकल्प है. इसमें 350° ऑसिलेशन टेक्नोलॉजी, 600 वर्ग फुट कवरेज, और 10 स्पीड मोड्स मिलते हैं. इसकी एयर सर्कुलेशन और फिल्ट्रेशन परफॉर्मेंस कमाल की है.

कीमत- 39,899 रुपये

सही एयर प्यूरीफायर से रखें सांसों को सेफ

प्रदूषण के इस मौसम में एक अच्छा एयर प्यूरीफायर सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि एक सेहतमंद जीवन के लिए जरूरी उपकरण है. अगर आप बड़े कमरे के लिए प्यूरीफायर ढूंढ रहे हैं, तो Philips AC4221 या Qubo Q1000 बेहतरीन विकल्प होंगे. वहीं, छोटे कमरों के लिए Xiaomi AP4 या Sharp FP-S42M-L एक अच्छा चुनाव हैं. सही फिल्टर और तकनीक के साथ चुना गया एयर प्यूरीफायर आपके घर की हवा को सुरक्षित बना सकता है.

ये भी पढ़ें- दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बहुत खराब, जानिए GRAP के तहत कौन सी गाड़ियां होंगी बैन

First published on: Oct 23, 2025 02:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.