---विज्ञापन---

करोड़ों Amazon Prime यूजर्स के हुए मजे, AI बदल देगा वीडियो देखने का तरीका

Amazon Prime Video New Feature: करोड़ों Amazon Prime यूजर्स के लिए कंपनी ने एक कमाल का फीचर रोल आउट किया है जो वीडियो देखने का तरीका ही बदल देगा। दरअसल कंपनी ने इसमें भी AI को जोड़ दिया है। आइए जानें कैसे...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 5, 2024 15:39
Share :
Amazon Prime Video

Amazon Prime Video New Feature: अमेजन प्राइम वीडियो ने X-Ray Recaps नाम से एक नई और बेहद खास सुविधा शुरू की है, जो दर्शकों को उनके पसंदीदा शो को जल्दी और बिना किसी स्पॉइलर के देखने में मदद करेगी। यह नया टूल उन यूजर्स के लिए है, जो किसी एपिसोड का हिस्सा मिस कर गए हों, सीजन के बीच में ब्रेक ले लिया हो या फिर बिना रिवाइंड किए देखना चाहते हों। X-Ray Recaps जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। चलिए इसके बारे में जानें…

X-Ray Recaps क्या है?

यह एक ऐसा टूल है जो किसी भी एपिसोड या सीजन का एक छोटा और समरी दिखाता है। इससे दर्शकों को बिना किसी स्पॉइलर के स्टोरी को समझने में मदद मिलती है। चाहे आपने कुछ मिनट पहले देखा हो या कई हफ्ते पहले, यह टूल आपको स्टोरी के खास पॉइंट को याद दिला देगा।

---विज्ञापन---

कैसे काम करता है X-Ray Recaps?

यह सुविधा जनरेटिव AI का इस्तेमाल करती है जो वीडियो, Dialogue और subtitles का एनालिसिस करके एक समरी तैयार करती है। यह टूल हर दर्शक के लिए अलग-अलग होता है। यह आपके द्वारा देखे गए हिस्से के आधार पर समरी देता है। हालांकि ये खास फीचर आने वाले एपिसोड के बारे में कोई भी जानकारी नहीं देता ।

Amazon Prime Video

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : करोड़ों श्रद्धालुओं को गूगल का तोहफा! महाकुंभ में Google Maps ऐसे करेगा मदद

क्यों है यह यूजफुल?

  • समय की बचत: आपको पूरे एपिसोड को फिर से देखने की जरूरत नहीं है।
  • स्टोरी को समझने में आसानी: यह आपको स्टोरी को आसानी से समझने में मदद करता है।
  • बेहतर व्यूअर एक्सपीरियंस: यह आपके देखने के अनुभव को बेहतर बनाता है।

सिर्फ अभी यहां उपलब्ध है फीचर

फिलहाल, यह सुविधा अमेरिका में Fire TV यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही इसे अन्य डिवाइसों पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। कहीं न कहीं X-Ray Recaps वीडियो देखने का तरीका पूरी तरह से बदल कर रख देगा। यह सुविधा उन सभी लोगों के लिए है जो कभी-कभी शो देखते समय भूल जाते हैं कि उन्होंने कहां तक देखा था।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 05, 2024 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें