---विज्ञापन---

करोड़ों श्रद्धालुओं को गूगल का तोहफा! महाकुंभ में Google Maps ऐसे करेगा मदद

Mahakumbh 2025 Google Navigation: गूगल ने महाकुंभ की भव्यता को देखते हुए अपनी पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है और Google Maps के अंदर अस्थायी शहर को ऐड किया है जो आपकी काफी मदद करेगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 5, 2024 11:14
Share :
Mahakumbh 2025 Google Navigation

Mahakumbh 2025 Google Navigation: गूगल महाकुंभ मेले के लिए इस बार एक स्पेशल नेविगेशन सर्विस शुरू करने जा रहा है। इसका मतलब है कि अब श्रद्धालु अपने स्मार्टफोन पर गूगल मैप्स का इस्तेमाल करके आसानी से मेले के विभिन्न स्थलों, घाटों, अखाड़ों और यहां तक कि साधु संतों की लोकेशन तक पहुंच सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने पहली बार अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए नेवीगेशन के लिए किसी अस्थायी शहर को अपने मैप में इंटीग्रेट करने का फैसला लिया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…

स्पेशल नेविगेशन सर्विस में क्या है खास?

  • अस्थायी शहर के लिए पहली बार: गूगल ने पहली बार किसी अस्थायी शहर के लिए नेविगेशन सर्विस शुरू की है।
  • डिटेल्ड इनफार्मेशन: गूगल मैप्स पर मेले के सभी प्रमुख स्थलों की डिटेल्ड इनफार्मेशन उपलब्ध होगी।
  • आसान नेविगेशन: श्रद्धालुओं को अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए बस गूगल मैप्स पर कुछ क्लिक करने होंगे।
  • समय की बचत: गूगल मैप्स श्रद्धालुओं को समय और एनर्जी बचाने में मदद करेगा।
 Google Maps

google maps

क्यों है यह महत्वपूर्ण?

महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आते हैं और गूगल मैप्स उन्हें आसानी से नेविगेट करने में मदद करेगा। यह कदम महाकुंभ को और ज्यादा डिजिटल बनाने की दिशा में एक कदम है। यह श्रद्धालुओं को एक बेहतर एक्सपीरियंस ऑफर करेगा।

---विज्ञापन---

कब से शुरू होगी सेवा?

स्पेशल नेविगेशन सर्विस नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने नेवीगेशन सिस्टम में AI को भी ऐड किया है जिसकी मदद से ड्राइविंग का मजा डबल हो गया है। कंपनी ऐप के अंदर कुछ खास AI फीचर्स लेकर आई है जो आपकी पसंद के हिसाब से सजेशन देगी। यानी आपके आस पास क्या खास चल रहा है ये सारी जानकारी आपको मैप में ही मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें : सावधान! बैंक के कॉल्स सीधे जाएंगे स्कैमर्स के पास और बैंक अकाउंट खाली, इस मैलवेयर से जरा बच के…

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 05, 2024 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें