TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

iPhone 15 और OnePlus पर भारी डिस्काउंट, Amazon Sale में स्मार्टफोन्स पर 40% तक की छूट

गर्मी शुरू होते ही Amazon ला रहा है धमाकेदार "ग्रेट समर सेल 2025", जिसमें स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप और गैजेट्स पर जबरदस्त छूट मिलेगी। iPhone 15 और OnePlus जैसे महंगे फोन पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह मौका बिल्कुल न छोड़ें।

Amazon Great Summer Sale 2025
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon इंडिया ने अपनी नई सेल "ग्रेट समर सेल 2025" का ऐलान कर दिया है। यह सेल 1 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस सेल में स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप और घरेलू सामान जैसे फ्रिज, वॉशिंग मशीन पर बहुत अच्छी छूट मिलेगी। खास बात यह है कि Amazon प्राइम मेंबर को यह सेल 12 घंटे पहले यानी 30 अप्रैल की रात 12 बजे से ही शुरू हो जाएगी। Amazon ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि मोबाइल और एसेसरीज जैसे कवर, चार्जर, ईयरफोन पर 40% तक की छूट मिलेगी। अगर आप नया फोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए अच्छा मौका हो सकती है। क्या आप जानना चाहेंगे कि किन-किन फोन ब्रांड्स पर सबसे ज्यादा छूट मिल सकती है?

इन फोनों पर भारी छूट की उम्मीद

Amazon ने बताया है कि इस बार की समर सेल में कई बड़े ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर अच्छी छूट मिलेगी। जिन फोन पर छूट मिलेगी, उनमें शामिल हैं Samsung Galaxy S24 Ultra, iPhone 15, iQOO Neo 10R, OnePlus 13R, OnePlus Nord CE4 Lite, OnePlus Nord 4, Galaxy M35 5G और iQOO Z10x इन सभी पर अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। इसके साथ ही HP, Lenovo और Asus जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप भी सस्ते मिलेंगे। टीवी खरीदने वालों के लिए भी यह सेल फायदेमंद हो सकती है, जैसे Xiaomi का 43 इंच वाला 4K Smart TV A Pro मॉडल सिर्फ ₹23,999 में मिलेगा। Amazon का कहना है कि कुछ टीवी पर तो 60% तक की छूट भी दी जाएगी।

बैंक ऑफर, कैशबैक और गिफ्ट कार्ड से मिलेगी अतिरिक्त बचत

इस सेल में बैंक ऑफर्स भी काफी अच्छे मिलेंगे। अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड या EMI का इस्तेमाल करके खरीदारी करते हैं, तो आपको 10% की तुरंत छूट मिलेगी। वहीं अगर आपके पास Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड है तो आपको 5% कैशबैक मिलेगा। जो लोग Amazon गिफ्ट कार्ड से पेमेंट करेंगे, उन्हें भी 10% तक की अतिरिक्त बचत मिलेगी। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI और पुराने सामान के बदले नए सामान पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेंगे। इससे महंगे प्रोडक्ट्स खरीदना आसान और सस्ता हो जाएगा।

ईयरबड्स, स्मार्टवॉच और बाकी गैजेट्स पर भी होंगे शानदार ऑफर्स

Amazon इस सेल में स्मार्टवॉच, TWS ईयरबड्स और दूसरे गैजेट्स की कीमत भी कम करेगा। अभी सभी ऑफर्स की पूरी जानकारी नहीं आई है, लेकिन Amazon ने कहा है कि जल्दी ही सब कुछ बताया जाएगा। अगर आप इस गर्मी में नया फोन या कोई और इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सेल आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। आप अभी से अपनी पसंद की चीजों को वॉचलिस्ट में डाल लें, ताकि सेल शुरू होते ही आप उन्हें जल्दी और आसानी से खरीद सकें।


Topics:

---विज्ञापन---