---विज्ञापन---

गैजेट्स

Amazon Great Indian सेल के पहले 15,000 से कम में बेस्ट 7 स्मार्टफोन डील्स

Amazon Great Indian Festival 2025 सेल 23 सितंबर से शुरू होगी. लेकिन यहां अर्ली डील्स 13 सितंबर से ही मिल रही हैं. आइए जानतें हैं 15,000 रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन्स पर बेस्ट ऑफर्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 13, 2025 15:30
Amazon sale
News 24 GFX

Smartphones deals Under 15000: Amazon Great Indian Festival सेल ऑफिशियली 23 सितंबर से शुरू होगी. लेकिन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर यह है कि अमेजन ने मेन सेल से पहले ही अर्ली डील्स शुरू कर दी हैं. 13 सितंबर से ही आप इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. वहीं प्राइम मेंबर्स को मेन सेल में बाकी लोगों से 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा. अगर आप कम बजट में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है.

Redmi 15 5G- बड़ी बैटरी और दमदार डिस्प्ले

Redmi का नया 15 5G स्मार्टफोन सेल में 14,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर मिलेगा. इसमें 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 7000mAh की पावरफुल बैटरी और 50MP का मेन कैमरा दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है.

---विज्ञापन---

Redmi 14C 5G- किफायती और पावरफुल

Redmi का 14C 5G सिर्फ 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 5160mAh बैटरी और 50MP का मेन कैमरा दिया गया है. इस कीमत पर यह फोन बेहतरीन ऑप्शन है.

Realme Narzo 80x 5G- दमदार परफॉर्मेंस

Realme का Narzo 80x 5G 11,499 रुपये की कीमत में मिल रहा है. इसमें Dimensity 6400 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है. खास बात यह है कि इसका डिस्प्ले IP69 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- नहीं करना होगा इंतजार, 10 मिनट में घर के दरवाजे पर आएगा iPhone 17

Tecno POP 9 5G- बजट सेगमेंट का पावरफुल फोन

Tecno का POP 9 5G सिर्फ 8,550 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर मिलेगा. इसमें Dimensity 6300 प्रोसेसर, 48MP का मेन कैमरा, 5000mAh बैटरी और NFC सपोर्ट दिया गया है. बजट सेगमेंट में यह फोन काफी पावरफुल है.

Honor X7c 5G- स्टाइल और परफॉर्मेंस का मेल

Honor का X7c 5G 13,999 रुपये में मिलेगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी और 50MP मेन कैमरा है. इसका बिल्ड IP64 रेटेड है, जिससे यह हल्की धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहता है.

Infinix Note 50x- मजबूत बिल्ड के साथ

Infinix का Note 50x 10,749 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें Dimensity 7300 प्रोसेसर, 5500mAh बैटरी और मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड क्वालिटी दी गई है. इस रेंज में यह फोन काफी टिकाऊ और दमदार साबित हो सकता है.

Samsung Galaxy M35- प्रीमियम ब्रांड का भरोसा

Samsung का Galaxy M35 सेल में 15,499 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर उपलब्ध होगा. इसमें AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी, AI सपोर्ट और Exynos 1380 प्रोसेसर है. कैमरे के लिए इसमें 50MP का मेन सेंसर दिया गया है.

अगर आपका बजट 15,000 रुपये से कम है, तो ये सभी स्मार्टफोन्स आपके लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं. बड़ी बैटरी, दमदार कैमरा और लेटेस्ट फीचर्स के साथ यह डील्स वाकई बेस्ट हैं.

ये भी पढ़ें -Flipkart Big Billion Days Sale में कौन-सा फोन स्क्पि करना होगा सही, ताकि न हो रिग्रेट

First published on: Sep 13, 2025 03:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.