Amazon-Flipkart Sale Scam: आज से Amazon-Flipkart पर Republic Day Sale शुरू हो गई है। सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स पर सबसे धांसू डील्स देखने को मिल रही हैं। स्मार्टफोन्स से लेकर लैपटॉप तक कई गैजेट्स आधी कीमत पर मिल रहे हैं लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि सेल के दौरान ही सबसे ज्यादा स्कैम्स भी होते हैं। जिसके चलते कई लोग तो ऑफलाइन ही प्रोडक्ट को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं।
हालांकि ऑफलाइन की जगह आजकल ऑनलाइन ज्यादा डिस्काउंट मिलता है यही कारण है कि लोग डिस्काउंट देख कर फटाफट आर्डर कर देते हैं और कई बार स्कैम का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपके मन में भी ये डर बना हुआ है कि कहीं आपके साथ कोई स्कैम न हो जाए तो आज हम आपके लिए 3 ऐसी टिप्स लाये हैं जिनका यूज करके आप स्कैम से बच सकते हैं।
ओपन बॉक्स डिलीवरी
क्या आप जानते हैं Amazon-Flipkart ओपन बॉक्स डिलीवरी ऑप्शन भी ऑफर करता है? जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ये एक ऐसा ऑप्शन है जो आपको स्कैम होने से बचा सकता है। जी हां, अगर आप इस डिलीवरी ऑप्शन को सेलेक्ट करके सामान आर्डर करते हैं तो डिलीवरी बॉय पहले आपको सामान चेक करवाएगा जिससे स्कैम होने खतरा न के बराबर हो जाता है। इसलिए किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर करते वक्त इसकी जांच जरूर करें।
वीडियो से भी जानें Amazon-Flipkart Sale स्कैम से कैसे बचें…
ये भी पढ़ें : Social Media जरूरत है या लत?
OTP न करें शेयर!
ओपन बॉक्स डिलीवरी के साथ अक्सर ऐसा देखा गया है कि डिलीवरी बॉय डब्बा खोलने के बाद फटाफट OTP की मांग करने लग जाते हैं। ऐसे में कभी भी जल्दबाजी में OTP न शेयर करें। पहले इस बात की जांच करें कि अपने जो फोन या गैजेट मंगवाया है वह ऑन भी हो रहा है या नहीं, कहीं उसमें कोई डेंट या डिफेक्ट तो नहीं। इन सब चीजों की जांच करने के बाद ही OTP शेयर करें।
बना लें वीडियो
इसके अलावा जब भी कोई सामान आपके घर पहुंचे तो उसका एक Unboxing वीडियो जरूर बना लें। ताकि अगर कोई डिलीवरी बॉय आपके साथ स्कैम करने की कोशिश करे तो आपके पास प्रूफ रहेगा जिसका यूज करके आप कंपनी को इसकी शिकायत आसानी से कर सकते हैं।