---विज्ञापन---

Amazon Black Friday Sale में आधी कीमत पर मिल रहे 65 इंच के स्मार्ट टीवी, देखें 3 सबसे तगड़ी डील्स

Amazon Black Friday Sale Discount Offer on 65 inch Smart TV: फ्लिपकार्ट की तरह अमेजन भी ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आ गया है जिसमें 65 इंच के स्मार्ट टीवी काफी सस्ते में मिल रहे हैं। चलिए जानें बेस्ट डील्स

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 29, 2024 14:26
Share :
Amazon Black Friday Sale Discount Offer on 65 inch Smart TV

Amazon Black Friday Sale Discount Offer on 65 inch Smart TV: अगर आप भी अपने घर के लिए बड़ा और शानदार स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अमेजन की Black Friday Sale आपको बिलकुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। इस सेल के दौरान 65 इंच के स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी पसंद करने वालों के लिए तो ये टीवी एक दम सही हैं। यकीन मानिए दमदार साउंड और एडवांस फीचर्स के साथ ये 4K स्मार्ट टीवी आपके लिविंग रूम को एक मिनी थिएटर में बदल कर रख देंगे। आइए 65 इंच के टॉप 3 स्मार्ट टीवी डील्स पर एक नजर डालते हैं…

Hisense Q7N Series 4K Ultra HD Smart QLED TV

---विज्ञापन---

सबसे पहला टीवी Hisense कंपनी का है जिसका मॉडल नंबर 65Q7N है और इसका डिस्प्ले साइज 164 cm यानी 65 इंच है। टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको QLED पैनल मिलता है जो पिक्चर को वाइब्रेंट और नेचुरल बनाता है। टीवी में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस के साथ सिनेमेटिक एक्सपीरियंस मिलता है। डार्क ग्रे फिनिश के साथ स्टाइलिश डिजाइन में आने वाला ये टीवी अमेजन की सेल में सिर्फ 65,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 1,09,999 रुपये है।

Sony Bravia 4K Ultra HD Smart LED Google TV

---विज्ञापन---

लिस्ट का दूसरा टीवी सबसे पॉपुलर ब्रांड Sony का है जिसका मॉडल नंबर KD-65X74L है। इस टीवी में भी आपको 65 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है जिसमें Sony की ब्राविया टेक्नोलॉजी के साथ क्रिस्टल क्लियर पिक्चर क्वालिटी मिलती है। यही नहीं इसमें गूगल टीवी इंटीग्रेशन और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है। स्लीक ब्लैक डिजाइन आपके रूम के इंटीरियर के साथ काफी अच्छा लगता है। ब्लैक फ्राइडे सेल में कंपनी टीवी को सिर्फ 73,990 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है।

ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी के रिलायंस से खरीदें सबसे सस्ता iPhone 15 Pro! मिलेगा 45 हजार का डिस्काउंट

TCL Metallic Bezel-Less Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV

लिस्ट का आखिरी टीवी TCL कंपनी का है जिसका मॉडल नंबर 65V6B है। यह टीवी 4K Ultra HD पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है। यही नहीं ये गूगल टीवी के साथ आता है, जिससे आपको अनलिमिटेड कंटेंट का एक्सेस मिल जाता है। मेटैलिक बेजल-लेस डिजाइन इसे काफी प्रीमियम लुक देता है। सेल में तो आप इसे आधी कीमत पर अपना बना सकते हैं। अभी इसका प्राइस 46,990 रुपये चल रहा है जबकि इसे 1,24,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 29, 2024 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें