---विज्ञापन---

Airtel का नया ब्लैक प्लान लॉन्च, कम कीमत में पाएं 12 OTT के बेनेफिट्स; डिटेल्स में यहां जानें…

Airtel Black Plan: एयरटेल अपने ब्लैक प्लान के लिए भी काफी जाना जाता है। इसके तहत यूजर्स को फाइबर सर्विस, डीटीएच और मोबाइल प्लान का फायदा मिलता है। ऐसे में यूजर्स को इन सर्विस का लाभ उठाने के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है। एयरटेल ब्लैक प्लान के जरिए आप फाइबर सर्विस, […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 8, 2023 12:41
Share :
airtel black fiber plans, airtel black 1099 plan channel list, airtel black plan details airtel black 1099 plan, airtel black 499 plan, airtel black 1099 plan details in Hindi airtel family plan, airtel black 1099 plan details, Airtel Black Plans

Airtel Black Plan: एयरटेल अपने ब्लैक प्लान के लिए भी काफी जाना जाता है। इसके तहत यूजर्स को फाइबर सर्विस, डीटीएच और मोबाइल प्लान का फायदा मिलता है। ऐसे में यूजर्स को इन सर्विस का लाभ उठाने के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है।

एयरटेल ब्लैक प्लान के जरिए आप फाइबर सर्विस, डीटीएच और मोबाइल प्लान का बेनिफिट उठा सकते हैं। मार्केट में एयरटेल के कई ब्लैक प्लान पहले से उपलब्ध हैं। जबकि, कंपनी ने अपना एक नया ब्लैक प्लान भी पेश कर दिया है जो 12 ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

Airtel Black Plan Rs 1099 Launched in India

दरअसल, एयरटेल ने अपना नया ब्लैक प्लान चुपचाप से लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,099 रुपये है जो कई शानदार बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें कॉलिंग, डेटा, फाइबर और डीटीएच जैसी सर्विस का फायदा दिया जा रहा है। इसे रिचार्ज करके पूरा परिवार इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Airtel Black Plan Rs 1099 Benefits

नया एयरटेल ब्लैक प्लान 1,099 रुपये का आता है। इसमें 350 रुपये का डीटीएच कनेक्शन दिया जाता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 200 एमबीपीएस स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और एक्सट्रीम फाइबर का फायदा भी मिलता है। इसके अलावा आप एयरटेल द्वारा दी जाने वाली फ्री इंस्टॉलेशन सर्विस का लाभ भी उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

12 OTT प्लेटफॉर्म का फायदा

1,099 रुपये वाला ये एयरटेल ब्लैक प्लान ओटीटी बेनिफिट्स के साथ भी आता है। एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप के जरिए आप 12 ओटीटी ऐप्स का फायदा उठा सकते हैं। इनमें Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Jio Cinema समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल हैं। आप इस प्लान को एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट या एयरटेल थैंक्स ऐप्स के जरिए खरीद सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 08, 2023 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें