गर्मियां आते ही लोग AC और कूलर की मदद लेते है, जो बाहर की चिलचिलाती गर्मी से आपको राहत दिलाते हैं। जैसे कि हम AC का इस्तेमाल करते समय कुछ खास ध्यान रखते हैं। उसी तरह कूलर का इस्तेमाल करते हुए भी आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। कई बार लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी वजह से कूलर ठंडी हवा देने के बजाय गर्म हवा फेंकने लगता है। अगर आप भी अपने कूलर से पूरी ठंडक नहीं पा रहे हैं और आपको लग रहा है कि यह हीटर की तरह काम कर रहा है, तो हो सकता है कि आप भी कुछ आम गलतियां कर रहे हों। ऐसे में अगर आपने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो आपकी तबियत भी खराब हो सकती है।
कूलर में सही मात्रा में पानी न भरना
अगर आपको कूलर से ठंडी हवा चाहिए तो जरूरी है कि इसमें सही मात्रा में पानी भरा जाए। ऐसे में अगर टंकी में पानी कम रहेगा, तो कूलर की कूलिंग पैड सूख जाएंगी, जिस कराण पंखा सिर्फ गर्म हवा फेंकने लगेगा। ऐसे में जरूरी है कि नियमित रुप से कूलर की टंकी में पानी भरा जाए।
डारेक्शन है बहुत जरूरी
अक्सर लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं, लेकिन अगर कूलर को ऐसे कमरे में रखा गया है जहां से बाहर की ताजी हवा नहीं आ रही यानी वैंटिलेशन नहीं है तो यह आपके कमरे को ठंडा करने के बजाय उमस को बढ़ा देगा। ऐसे में ज्यादा उमस के कारण आपकी तबियत भी खराब हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि कूलर को हमेशा खिड़की या दरवाजे के पास रखें, ताकि उसमें बाहर से ताजी हवा आती रहे और कूलिंग बेहतर तरीके से होती रहे।
कूलिंग पैड्स की सफाई जरूरी
कूलिंग के इफेक्ट होने का एक सबसे बड़ा कारण ये भी हो सकता है कि आपने लंबे समय से कूलिंग पैड की सफाई नहीं की हो।
अगर कूलर के कूलिंग पैड्स गंदे या सूखे हो जाते हैं, तो कूलर ठंडी हवा देने के बजाय गर्म हवा फेंकता है। इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर पैड्स को साफ करें और जरूरत पड़ने पर उन्हें बदल दें, ताकि वे सही से पानी सोख सकें और ठंडी हवा दे सकें।
ज्यादा गर्मी में कूलर चलाना
अगर तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और हवा बहुत गर्म होती है, तो कूलर की कूलिंग कैपिसिटी कम हो जाती है। ऐसे में कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए आप उसमें ठंडा पानी या बर्फ डाल सकते हैं। इससे कूलिंग बढ़ेगी और गर्म हवा की समस्या भी कम हो जाएगी। बता दें कि मार्केट में बहुत से ऐसे ऑप्शन आते हैं, जो आपको बर्फ और ठंडे पानी के लिए अलग से ट्रे देते हैं।
एयर सर्कुलेशन है जरूरी
कूलर की ठंडी हवा तभी काम करती है जब कमरे में हवा का सही सर्कुलेशन हो। अगर आप कमरे को पूरी तरह बंद करके कूलर चला रहे हैं, तो इससे गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती है और अंदर ही धूमने के कारण हवा ठंडी होने के बजाय कमरे में उमस और गर्मी बढ़ा जाती है। इसलिए जरूरी है कि कूलर चलाते समय कमरे की एक खिड़की या दरवाजा खुला रखें ताकि हवा का सही फ्लो बना रहे।
यह भी पढ़ें – iPhone Battery Saving Tips: आईफोन की बैटरी 50% बूस्ट कर देंगी ये 3 ट्रिक्स