---विज्ञापन---

75 इंच Smart Google TV के दाम धड़ाम, चेक करें 3 बेस्ट डील्स

75 inch Smart Google TV: अगर आप भी काफी टाइम से बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए जबरदस्त डील लाया है जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 14, 2024 16:00
Share :
75 inch Smart Google TV Best Deals

75 inch Smart Google TV Best Deals: क्या आप भी काफी टाइम से एक नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. फ्लिपकार्ट फिर एक बार अपने प्लेटफॉर्म पर 75 इंच के स्मार्ट टीवी पर सबसे जबरदस्त डील्स दे रहा है. हालांकि इस वक्त टीवी पर कोई भी सेल ऑफर नहीं है लेकिन बावजूद इसके कंपनी स्मार्ट टीवी को काफी सस्ते में खरीदने का मौका दे रही है. बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी को खरीदने का ये काफी शानदार मौका है. फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने पर आप टीवी पर 72% तक की छूट ले सकते हैं. चलिए टीवी पर मिल रही कुछ बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं…

Hisense Q6N 189 cm (75 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV    

Hisense Q6N 189 cm (75 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV Dolby Vision Atmos Far Field Voice Control Smooth Motion Rate

---विज्ञापन---

लिस्ट के पहले 75 इंच Smart Google TV की बात करें तो ये Hisense कंपनी का है जिसका प्राइस अभी 96,999 रुपये है. कंपनी ने इस टीवी को 1,49,999 रुपये में लॉन्च किया था. HDFC Bank Pixel Credit Card EMI के जरिए आप टीवी पर 2 हजार रुपये तक की छूट ले सकते हैं. इतना ही नहीं टीवी पर जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप 7,150 रुपये और 1750 का बोनस डिस्काउंट ले सकते हैं जिससे इस टीवी का प्राइस काफी कम हो जाता है.

Thomson Phoenix 189 cm (75 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

Thomson Phoenix 189 cm (75 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV Dolby Vision & Atmos

---विज्ञापन---

फ्लिपकार्ट पर थॉमसन का ये 75 इंच QLED Ultra HD स्मार्ट गूगल टीवी भी काफी सस्ते में मिल रहा है. आपको इस टीवी पर सीधे 53% तक की छूट मिल रही है जिसके बाद इस टीवी की कीमत 69,999 रुपये रह गई है, जबकि कंपनी ने इसे 1,49,999 रुपये में लॉन्च किया था. इतना ही नहीं इस टीवी पर भी जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है जहां से आप 5400 रुपये तक बचा सकते हैं.

TCL P71B Pro 189 cm (75 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

TCL P71B Pro 189 cm (75 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV Hands Free Voice Control |Dolby Vision- Atmos | DTS Virtual : X, ONKYO 2.1ch |120Hz Game Accelerator (75P71B Pro)

लिस्ट के आखिरी टीवी की बात करें तो ये TCL कंपनी का है जो अभी 72% तक छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है. सेल में इस टीवी का प्राइस 69,990 रुपये हो गया है जबकि कंपनी ने इसे 2,58,990 रुपये में लॉन्च किया था. इस टीवी पर भी एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है जहां से आप 6900 रुपये और 1500 रुपये तक का बोनस ले सकते हैं. इन सभी डील्स के साथ टीवी का प्राइस काफी ज्यादा कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें : iOS 18.2 Update: लाखों iPhone यूजर्स को एप्पल का बड़ा तोहफा! आ गया ChatGPT और इतना कुछ

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 14, 2024 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें