TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Fact Check

अगले 3 महीनों में कॉलेस्ट्रोल को कम कर देगा यह फल, नसों से पिघलकर निकलने लगेगी गंदगी

What reduces cholesterol quickly: डाइटीशियन श्वेता जे पांचाल ने बताया है कि एक ऐसा फल है जिसे अगर रोजाना खाया जाए तो गंदा और कई दिनों से जमा हुआ कॉलेस्ट्रोल भी अगले 3 महीनों में पिघलकर निकल सकता है. आप भी जानिए कॉलेस्ट्रोल कम करने के लिए किस फल को खाने की सलाह दे रही हैं डाइटीशियन.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Dec 3, 2025 11:26
Cholesterol
कोलेस्ट्रॉल जल्दी कम कैसे करें.

Cholesterol Kaise Kam Kare: गंदा कॉलेस्ट्रोल शरीर को कई बीमारियों का घर बना सकता है. यह रक्त धमनियों में जमता है और रक्त प्रवाह को कम करता है. इससे दिल तक और शरीर के अलग-अलग हिस्सों तक खून सही तरह से नहीं पहुंच पाता और दिल की दिक्कतों की संभावना बढ़ती है सो अलग. ऐसे में डाइटीशियन श्वेता जे पांचाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर करके बताया है कि अमरूद (Guava) एक ऐसा फल है जो कॉलेस्ट्रोल लेवल्स को कम करने में असर दिखाता है. आप भी जानिए गंदे कॉलेस्ट्रोल (LDL) कम करने के लिए और अच्छा कॉलेस्ट्रोल (HDL) बढ़ाने के लिए अमरूद कैसे फायदेमंद है और इसे किस तरह खाया जा सकता है.

क्या अमरूद कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए अच्छा है?

डाइटीशियन श्वेता पांचाल ने बताया कि अगले 3 महीनों में नेचुरली कॉलेस्ट्रोल कम करना है तो आपको हर दिन अमरूद (Amrud) खाना शुरू कर देना चाहिए. इसमें मौजूद लाइकोपीन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और सोल्यूबल फाइबर बैड कॉलेस्ट्रोल यानी LDL को कम करता है और HDL यानी अच्छे कॉलेस्ट्रोल को बढ़ाता है. अमरूद में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी रिएक्टिव ऑक्सीजन स्पीशीज से रिएक्ट करते हैं और धमनियों में होने वाली प्लाक फॉर्मेशन को कम करते हैं. इसमें मौजूद सोल्यूबल फाइबर गट में मौजूद एक्सेस कॉलेस्ट्रोल को बाइंड करता है और इसे रिएब्जॉर्ब होने से रोकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – पैरों पर नीली-बैंगनी धारियां ही नहीं बल्कि ये संकेत भी हो सकते हैं Varicose Veins के लक्षण, स्पेशलिस्ट ने कहा कभी ना करें इग्नोर

अमरूद खाने का सही समय क्या है

---विज्ञापन---

डाइटीशियन का कहना है कि कॉलेस्ट्रोल को कम करने के लिए अमरूद खाने का सही समय है मिड मॉर्निंग या शाम का समय. सुबह नाश्ता कर लेने के बाद 10 से 11 बजे के करीब अमरूद खाया जा सकता है. शाम को 4 बजे इसे स्नैक की तरह खा सकते हैं.

अमरूद खाने का सही तरीका क्या है

अमरूद को सादा खाने की सलाह दे रही हैं डाइटीशियन. इसे किसी तरह के दूध या दुग्ध पदार्थ के साथ नहीं खाना चाहिए. चाय या कॉफी के साथ खासतौर से इसे नहीं खाना चाहिए.

हर दिन अमरूद खाने पर क्या होता है

  • डाइटीशियन ने बताया कि हर दिन 1 अमरूद खाने पर शरीर को विटामिन सी की भरपूर मात्रा मिलती है. इससे रक्त धमनियां ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचती हैं जिससे कॉलेस्ट्रोल नहीं जमता है.
  • ब्लड शुगर और वजन को नियंत्रित करने में भी अमरूद का असर नजर आता है. अमरूद खाने पर लिपिड लेवल्स बैलेंस्ड रहते हैं और इंसुलिन स्पाइक भी नहीं होता है.
  • दिल की सेहत दुरुस्त रखने में भी अमरूद के फायदे नजर आते हैं. यह ब्लड प्रेशर को स्टेडी रखता है.
  • फाइबर से भरपूर होने के चलचे इससे गट हेल्थ भी अच्छी रहती है.

यह भी पढ़ें – पथरी को गलाने के लिए क्या खाना चाहिए? आचार्य बालकृष्ण ने कहा किडनी स्टोन में खा लीजिए ये पत्ते, पिघल जाएगी पथरी

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Dec 03, 2025 11:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.