Zarine Khan Death News: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की पत्नी जरीन खान के निधन से इंडस्ट्री में मातम सा छा गया है. टीवी एक्टर्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सभी जरीन खान को अंतिम विदाई देने पहुंचे. मां के जाने का सदमा सबसे ज्यादा उनके बच्चों सुजैन खान और जायेद खान को लगा. सोशल मीडिया पर सुजैन और जायेद के वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिनमें दोनों नम आंखों के साथ मां जरीन खान को अंतिम विदाई दे रहे हैं. अंतिम संस्कार में सुजैन खान के एक्स पति ऋतिक रोशन भी शामिल हुए और इस मुश्किल घड़ी में अपनी एक्स वाइफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखे.
सबा और ऋतिक ने सुजैन को किया सपोर्ट
जरीन खान के अंतिम संस्कार में ऋतिक रोशन के साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी नजर आईं. ऋतिक और सबा दोनों ही इस दुखद समय में सुजैन को इमोशनल सपोर्ट देने पहुंचे. ऋतिक और सबा की एक वीडियो सामने आई है जिसमें दोनों साथ में जरीन खान को अंतिम विदाई देने जा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ऋतिक की भी काफी तारीफ हो रही है सुजैन से तलाक के बाद भी ऋतिक जरीन खान के अंतिम संस्कार में परिवार को संभालने पहुंचे.
यह भी पढ़ें: Zarine Khan से कैसा था ऋतिक रोशन का रिश्ता? इंटरव्यू में एक्स सास ने की थी एक्टर की तारीफ
दुख की घड़ी में भी नहीं छोड़ा साथ
ऋतिक रोशन और सबा आजाद का रिश्ता सुजैन खान से काफी खास है. ऋतिक और सबा को साथ में अंतिम संस्कार में देख साफ पता चल रहा है कि सुजैन के परिवार के साथ सबा आजाद का रिश्ता भी खास है. भले ही सुजैन खान ऋतिक की एक्स वाइफ हों लेकिन सबा को अक्सर सुजैन के साथ पार्टी करते भी देखा जाता है. वहीं अब अंतिम संस्कार में भी दोनों ने साथ में पहुंचकर जाहिर कर दिया कि मुश्किल घड़ी में दोनों सुजैन के साथ हैं.
यह भी पढ़ें: संजय खान की पत्नी जरीन कतरक का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
सुजैन किसे कर रहीं डेट?
बता दें सुजैन खान और ऋतिक रोशन का तलाक साल 2013 में हुआ था. इसके बाद भले ही दोनों अलग हो गए हों लेकिन दोनों अपने परिवार के साथ वेकेशन मनाते दिखते हैं. वहीं ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी ऋतिक के साथ सुजैन की पार्टी में शामिल होती हैं. ऋतिक से अलग होने के बाद सुजैन फिलहाल अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. सुजैन और अर्सलान ने अपने रिश्ते की पुष्टि साल 2022 में की थी.










