---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैंने खुद को पूरा खराब…’ इस बीमारी से जूझ रहे Zakir Khan, करियर से ब्रेक लेने पर बताई ये खास वजह

Zakir Khan Health Update: Zakir Khan ने कुछ समय पहले ही अपने करियर से ब्रेक लिया है. उन्होंने इस करियर के पीक पर ब्रेक लेने के लिए अपनी खराब सेहत को कारण बताया है. उनको जेनेटिकल इलनेस हैं, जिसकी वजह से उनका शरीर पूरा खराब हो चुका है.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 29, 2026 13:02
Zakir Khan health update
Zakir Khan health update

Zakir Khan Career Break Reason: मशहूर स्टैड-अप कॉमेडियन Zakir Khan ने हाल ही में अपने करियर से ब्रेक लिया है. उन्होंने अपने करियर के पीक पर यह ब्रेक लिया, जिसके बाद उनके फैंस के बीच हडकंप मच गया. उन्होंने ब्रेक लेने के पीछे अपनी खराब सेहत को कारण बताया है. आज हम जानेंगे कि जाकिर खान किस तरह की बीमारी से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 7 IMDb रेटिंग वाली थ्रिलर फिल्म, जिसे देख ‘महाराजा’-‘दृश्यम’ भी जाएंगे भूल! बेटी के लिए पति को उतारा मौत के घाट

---विज्ञापन---

जाकिर खान की बीमारी

जाकिर खान ने 10 साल बिना रुके लगातार काम किया. एक दिन में 2-3 शो, लगातार ट्रैवल, शहर शहर घूमने से उनका शरीर पूरा खराब हो चुका है. उन्होंने बताया कि वे जेनेटिकल इलनेस से पीड़ित हैं. उन्होंने खुद माना कि उन्होंने अपना शरीर खराब किया. कम सोना (कभी-कभी सिर्फ 2 घंटे), खान-पान में लापरवाही और काम का दबाव, इन सबने उनकी तबीयत बिगाड़ दी. कुछ बीमारियां परिवार में पहले से चल रही हैं, यानी जेनेटिक हैं. लेकिन ज्यादातर नुकसान उन्होंने खुद अपनी लाइफस्टाइल से किया.

यह भी पढ़ें: ‘वो मुफ्ती की बीवी हैं…’, Bigg Boss 19 फेम बसीर अली ने सना खान की हरकत को बताया सही, वीडियो से मचा था बवाल

---विज्ञापन---

मेंटल और फिजिकल थकान

जाकिर खान ने इन सालों में इतना काम किया, कि वे मेंटल और फिजिकल थकान से भरे हुए हैं. उन्होंने कहा, “मैंने खुद को पूरा खराब कर लिया.” यह शब्द उनके दर्द को दिखाते हैं. वे नहीं चाहते कि और बिगड़ जाए, इसलिए जून 2026 से लंबा ब्रेक ले रहे हैं. यह ब्रेक 2 से 5 साल तक भी हो सकता है. लेकिन ये ब्रेक उनकी सेहत से जुड़ा हुआ है.

जाकिर खान का करियर

जाकिर खान की जी तोड़ मेहनत उनके काम और रुतबे दोनों में दिखाई पड़ती है. उन्होंने बिना किसी बैकिंग के अपना करियर शुरू किया और वे देश के सबसे बड़े कॉमेडियन बने. यह सब उनकी मेहनत का नतीजा है. आज उनके कई फैंस हैं. लेकिन अपना नाम बनाने के बीच में उन्होंने अपने शरीर का ध्यान नहीं रखा. अब वो अपने शरीर पर ध्यान देकर बीमारियों को दूर भगाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मैं प्रेग्नेंट हूं…’, दूसरी बार मां बनने जा रहीं Rubina Dilaik? ‘छोटी बहू’ के एक वीडियो ने मचाई हलचल

First published on: Jan 29, 2026 01:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.