---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Yuzvendra Chahal ने Mahvash को कसकर लगाया गले, वायरल वीडियो में RJ की रूमर्ड बॉयफ्रेंड से नहीं हट रही निगाहें

Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Viral Video: युजवेंद्र चहल ने पार्टी में आरजे महवश को गले लगाया और अब इंटरनेट पर दोनों का ये वीडियो वायरल हो गया है। शादी को लेकर महवश ने जो पोस्ट किया था, अब उसके बाद इस वीडियो ने सबका अटेंशन ग्रैब कर लिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 24, 2025 13:50
Yuzvendra Chahal RJ Mahvas
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का गले लगते हुए वीडियो सामने आया है। (Photo Credit- Instagram)

Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Viral Video: इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बर्थडे की धूम सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है। सेलेब्स और क्रिकेटर्स ने युजवेंद्र चहल पर उनके जन्मदिन के दिन खूब प्यार बरसाया है। ऐसे में उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश भी पीछे नहीं हटीं। मजेदार अंदाज में आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल को जन्मदिन की बधाई दी है। अब आरजे महवश के बर्थडे पोस्ट के बाद इस रूमर्ड कपल का एक नया वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल को आरजे महवश को सबके बीच में गले मिलते हुए देखा जा सकता है।

पार्टी से वायरल हुआ युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का वीडियो

दरअसल, अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ ऐसा रिकॉर्ड हुआ है कि लोगों को फिर से गॉसिप करने का मौका मिल गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि कोई पार्टी चल रही है और सभी लोग फॉर्मल्स में तैयार होकर एन्जॉय कर रहे हैं और युजवेंद्र चहल कैजुअल कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लग रहा है जैसे ये युजवेंद्र चहल के लिए रखी गई कोई सरप्राइज बर्थडे पार्टी हो। मजेदार बात तो ये है कि इस पार्टी में आरजे महवश भी मौजूद हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युजवेंद्र चहल बेहद खुश हैं।

---विज्ञापन---

महवश और चहल का हग करते हुए वीडियो वायरल

क्रिकेटर बेहद एक्साइटमेंट के साथ आरजे महवश को कसकर गले लगाते हैं। इसके बाद वो खुशी से डांस करने लगते हैं और फिर कुछ मजेदार मूव्ज दिखाने के बाद जाकर शिखर धवन को हग करते हैं। हालांकि, इस पूरे वीडियो में एक सेकंड के लिए भी आरजे महवश की नजरें युजवेंद्र चहल से नहीं हटीं। दोनों के चेहरों पर चमक और स्माइल नजर आ रही है। अब इसे देखकर लोगों ने फिर इनके रिश्ते पर बातें करना शुरू कर दिया है। लोग कह रहे हैं कि आरजे महवश हर वक्त युजवेंद्र चहल के साथ ही नजर आती हैं।

यह भी पढ़ें: Ahaan Panday और Aneet Padda बने IMDb के टॉप पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज, Saiyaara डायरेक्टर का भी दिखा क्रेज

शादी को लेकर महवश ने किया था पोस्ट

आपको बता दें, इस वीडियो से पहले आरजे महवश का एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उस पोस्ट में आरजे महवश ने अपनी शादी पर बात की थी। एक्ट्रेस ने अपनी व्हाइट ड्रेस में तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था कि कुछ न्यूज चैनल्स दावा कर रहे हैं कि 31 जून को उनकी शादी है। एक्ट्रेस ने उस पर मजाक उड़ाते हुए लिखा था, ‘ये उसकी फोटोज हैं, बस दूल्हा भाग गया। करेगा कोई मुझसे शादी?’ अब शादी के पोस्ट के बाद उनका युजवेंद्र चहल को हग करते हुए वीडियो वायरल हो गया है।

First published on: Jul 24, 2025 01:50 PM

संबंधित खबरें