विवाद के बाद संकट में समय
समय रैना का ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो हाल ही में विवादों में आ गया था। इस शो के दौरान मेहमान बने कुछ नामी यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर्स भी विवादों में घिरे थे, जिनमें रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखीजा का नाम शामिल है। इस शो की वजह से न सिर्फ शो के निर्माताओं पर सवाल उठे, बल्कि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी आलोचना की, जिससे उनके फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट आई। इसी बीच श्वेताभ गंगवार ने ये भी बताया कि इस पूरे घटनाक्रम ने समय को काफी प्रभावित किया है और वो डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं।
श्वेताभ गंगवार का खुलासा
श्वेताभ गंगवार ने अपने वीडियो में कहा कि जब उन्होंने समय से हाल ही में बात की, तो वो बेहद टूटे हुए और मानसिक दबाव में थे। श्वेताभ ने कहा, ‘जब विवाद शुरू हुआ था, तब मुझे लगता था कि वो ठीक हैं, लेकिन जब मैंने उनसे आखिरी बार बात की, तो वो पूरी तरह से टूट चुके थे। वो परेशान, दुखी और डरे हुए थे।’ श्वेताभ ने ये भी कहा कि उन्होंने समय को सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की सलाह दी, क्योंकि उन्हें लगा कि इस दौर में वो अपने दोस्त के लिए कुछ नहीं कर पा रहे थे।
समय रैना ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक
समय रैना ने अपनी मुश्किलों के बीच सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है। उन्होंने इस बारे में खुद ट्वीट कर के बताया कि वो इस समय बहुत ज्यादा मानसिक दबाव महसूस कर रहे थे। समय ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड हटा दिए हैं और कहा, ‘मेरे लिए ये सब बहुत ज्यादा हो गया है। मैंने अपने चैनल से सारे वीडियो हटा दिए हैं, क्योंकि मेरा उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना था। मैं पूरी तरह से एजेंसियों के साथ सहयोग करूंगा, ताकि जांच निष्पक्ष तरीके से पूरी हो सके।’
कनाडा में लाइव शो कर रहे हैं समय रैना
इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद के बाद से समय रैना इस समय कनाडा में लाइव शो कर रहे हैं। कनाडा में रहकर वो अपना समय बिताते हुए अपने फैन्स से मिल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अधिकारियों से 17 मार्च तक का समय लिया है ताकि वो भारत लौटकर अपना आधिकारिक बयान दे सकें। कनाडा में अपने शो के दौरान उन्होंने इस मुश्किल समय का जिक्र किया और दर्शकों का आभार जाहिर किया, जिन्होंने उनके शो की टिकट खरीदी और उन्हें सपोर्ट किया।
यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor ने इस शख्स संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, लोगों की नजरों से दूर इस जगह दिखे साथ