---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Priyanka Senapati कौन? जिसका यूट्यूबर Jyoti Malhotra जासूसी केस में जुड़ा नाम

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस में प्रियंका सेनापति का नाम भी जुड़ गया है। IB अधिकारियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी केस में उनसे भी पूछताछ की है। आइए जानते हैं कि प्रियंका सेनापति कौन हैं?

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 19, 2025 09:48
youtuber priyanka senapati connection with youtuber jyoti malhotra in spying for pakistan case
Priyanka Senapati And Jyoti Malhotra File Photo

हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अचानक उस वक्त सुर्खियों में आ गईं जब पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस केस के साथ एक और यूट्यूबर का नाम जुड़ रहा है, जिसका नाम प्रियंका सेनापति है। बताया जाता है कि Intelligence Bureau (IB) ने प्रियंका से ज्योति मल्होत्रा जासूसी केस को लेकर पूछताछ की है। दरअसल, प्रियंका सेनापति और ज्योति मल्होत्रा दोनों ही दोस्त बताई जाती हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं प्रियंका सेनापति?

कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति?

यूट्यूबर प्रियंका सेनापति ओडिशा के पुरी से ताल्लुक रखती हैं। उसे पहचान अपने यूट्यूब चैनल ‘Prii_vlogs’ से मिली। इस यूट्यूब चैनल को 14,600 लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है। वहीं प्रियंका के 20,000 फॉलोअर्स हैं। प्रियंका अपने चैनल पर ट्रैवल व्लॉग शेयर करती हैं। ज्यादातर वीडियो में उन्हें अलग-अलग शहरों में घूमते हुए देखा जाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रेप केस में जमानत याचिका खारिज होते ही Ajaz Khan फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश

पाकिस्तान गई थीं घूमने

प्रियंका सेनापति पाकिस्तान भी जा चुकी हैं। उन्होंने बीते 25 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लाॅग शेयर किया था। इस व्लॉग में उन्हें पाकिस्तान के करतारपुर में घूमते हुए देखा गया था। इस व्लॉग को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया था, ‘पाकिस्तान में ओडिया लड़क। करतारपुर कॉरिडोर गाइड | ओडिया व्लॉग।’

---विज्ञापन---

कैसे हुई थी दोनों की दोस्ती?

गौरतलब है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए इंडिया की जासूसी कर रही थीं। चूंकि वह प्रियंका सेनापति की दोस्त हैं इसलिए प्रियंका भी इस केस में आ गई हैं। दोनों एक साथ ट्रैवल व्लॉग भी बना चुकी हैं। बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब प्रियंका ने ज्योति को जगन्नाथ मंदिर की यात्रा करवाई थी। यूट्यूब पर दोनों के कोलैब का वीडियो भी मौजूद है। यहीं से दोनों की दोस्ती हुई थी। इसके बाद प्रियंका और ज्योति दोनों साथ में पाकिस्तान भी गई थीं।

पूछताछ में क्या आया सामने?

IB अधिकारियों से पूछताछ के दौरान प्रियंका सेनापति ने बताया है कि वह ज्योति मल्होत्रा की गैर गतिविधियों और जासूसी के बारे में नहीं जानती हैं। उन्हें इसका आइडिया नहीं था। प्रियंका ने बताया कि ज्योति उनकी सिर्फ यूट्यूब दोस्त हैं। वह इस जांच में सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

First published on: May 19, 2025 09:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें