---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन बना दुनिया का नंबर वन यूट्यूबर? जिन्होंने 40 करोड़ सब्सक्राइबर्स से हासिल किया प्ले बटन

Mr Beast Received Play Button: फेमस यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट को 40 करोड़ सब्सक्राइबर्स हासिल करने के बाद प्ले बटन से सम्मानित किया गया है। ऐसा कारनामा दिखाने वाले वह दुनिया के नंबर वन यूट्यूबर बन गए हैं।  

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 30, 2025 12:47
mr beast
मिस्टर बीस्ट काे मिला प्ले बटन। Photo Credit- Instagram

Mr Beast Received Play Button: मिस्टर बीस्ट के नाम से फेमस यूट्यूबर जेम्स स्टीफन ‘जिमी’ डोनाल्डसन ने अपने नाम पर एक नया खिताब दर्ज कर लिया है। 2025 में 400 मिलियन यानी 40 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ उन्होंने प्ले बटन हासिल कर लिया है और ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले यूट्यूबर बन गए हैं। मिस्टर बीस्ट ने अपने रिकॉर्ड से 299 मिलियन सब्सक्राइबर वाले टी-सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मिस्टर बीस्ट ने अपनी खुशी जाहिर की है।

मिस्टर बीस्ट ने शेयर किया पोस्ट

---विज्ञापन---

मिस्टर बीस्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्हें यूट्यूब के सीईओ नील मोहन से प्ले बटन की ट्रॉफी लेते हुए देखा जा सकता है। चमकदार ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, ‘400,000,000 सब्सक्राइबर पूरे हो गए! प्ले बटन! शुक्रिया यूट्यूब।’ बता दें कि मिस्टर बीस्ट की इस उपलब्धि ने उन्हें दुनिया का पहला यूट्यूबर बना दिया है जिसके इतने ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं टी-सीरीज दूसरे नंबर पर आ गई है।

मिस्टर बीस्ट ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए लिखा, ’40 करोड़ सब्सक्राइबर्स! एक दशक पहले जब मैंने धमाका किया था तब मेरी लाइफ में हर किसी ने मुझसे कहा था कि मैं बहुत ज्यादा जुनूनी हूं। कहा जाता था कि मैं कभी सक्सेस नहीं देख पाऊंगा। इसके बावजूद मुझे कंटेंट बनाने का शौक रहा। हर पल मेरी आंखों को खुलने में 7 साल लग गए। इससे पहले कि कोई मुझे देखे मैंने अपनी मां से कहा कि मैं कुछ करने की बजाए बेघर होना पसंद करूंगा।’

यूजर्स दे रहे बधाई

मिस्टर बीस्ट को प्ले बटन हासिल करने के लिए और दुनिया के नंबर वन यूट्यूबर बनने के लिए उनके चाहने वाले भी बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘चलो चलें! 500,000,000 मिलियन की ओर बढ़ते हुए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो! हमें आप पर गर्व है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई सचमुच एक मिशन पर एक आदमी है।’

यह भी पढ़ें: कौन है Mr. Beast? पहला YouTuber जिसने पार किया 30 करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा

First published on: Jul 30, 2025 12:47 PM

संबंधित खबरें