Laughter Chefs 2: सोशल मीडिया स्टार और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। जहां एक ओर वो अपनी लोकप्रियता के कारण युवाओं के बीच चर्चा में रहते हैं, वहीं अब एक नया विवाद उनके सामने आ खड़ा हुआ है। इस बार उन्हें फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। FWICE ने चैनल को पत्र लिखकर एल्विश यादव को रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से तुरंत बाहर निकालने की मांग की है। क्या है पूरा मामला, ऐसी मांग क्यों की गई है, चलिए आपको बताते हैं।
एल्विश को बाहर निकालने की मांग क्यों?
एल्विश यादव की बिग बॉस ओटीटी 2 में जीत के बाद से उनके फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ था, लेकिन उनकी बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ कई विवाद भी सामने आए हैं। FWICE के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने अब चैनल से अनुरोध किया है कि एल्विश यादव को शो से बाहर किया जाए, क्योंकि उनका विवादित अतीत समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। तिवारी का कहना है कि एल्विश का शो में हिस्सा लेना युवाओं को गलत संदेश दे सकता है, क्योंकि वो सोशल मीडिया पर लाखों युवाओं के आदर्श बन चुके हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
एल्विश पर लगे कई गंभीर आरोप
तिवारी ने अपने लेटर में एल्विश के खिलाफ हुए कई विवादों का जिक्र किया है। उन्होंने खासकर एल्विश यादव के ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट चुम दरांग पर नस्लवादी टिप्पणी करने के वाकया को बताया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल कटा था। इसके अलावा एल्विश के खिलाफ एक गंभीर मामला भी सामने आया था, जिसमें वो नोएडा में एक रेव पार्टी में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। तिवारी ने इस बात का भी जिक्र किया कि एल्विश पर वाइल्डलाइफ एक्ट का उल्लंघन और सांप के जहर की सप्लाई करने का आरोप लगा था।
एल्विश यादव के कॉन्ट्रैक्ट होंगे खत्म?
FWICE ने चैनल से ये अपील की है कि वो इस मामले को गंभीरता से लें और एल्विश से सभी तरह के कॉन्ट्रैक्ट खत्म करें। तिवारी ने कहा कि ‘एल्विश यादव को शो से बाहर करना समाज और देश की भलाई के लिए जरूरी है। हम उम्मीद करते हैं कि चैनल इस मामले को गंभीरता से लेगा और सही कदम उठाएगा।’
यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection: ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड, अब तक छाप डाले इतने करोड़!