---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

फैंस टीजर-टीजर चिल्लाते रहे, यश ने 2 साल में 2 बार धोखा दिया

Yash Upcoming Movie: यश मार्च 2026 में अपनी नई फिल्म 'टॉक्सिक' लेकर आ रहे हैं. मेकर्स ने उनके 40 वें जन्मदिन पर फिल्म का टीजर जारी किया है. लेकिन टीजर देखकर ऐसा लगता है मानों मेकर्स दर्शकों को धोखा दे रहे हैं.

Author Written By: Shahzad Khan Updated: Jan 8, 2026 21:35
yash Toxic
टॉक्सिक (File Photo)

Toxic Teaser Release: यश पिछले 4 सालों से फिल्मी पर्दे से दूर हैं, हालांकि, साल 2026 में यश सिनेमाघरों में वापस लौट रहे हैं.वो अपनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ के साथ दस्तक देने वाले हैं. यह फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. कन्नड़ के सुपरस्टार यश ने अपनी फिल्म KGF के जरिए पूरे भारत में एक अलग पहचान बना ली है. यश का एक्शन लुक लोगों को काफी पसंद आया था. अब उनके फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी अपकमिंग फिल्म पहले जैसी ही धांसू हो. उनके फैंस फिल्म ‘टॉक्सिक’ का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. दरअसल यश ने अपने 40 वें जन्मदिन 8 जनवरी को अपने फैंस को तोहफा दिया है. बर्थडे पर यश ने अपनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज किया है. इस टीजर में कुछ खास यश को दिखाया नहीं गया है. पुरे टीजर में यश का सिर्फ एक ही सीन नया है.

यह भी पढ़ें: SRK की 5 सबसे महंगी फिल्में, सिर्फ दो से कमा डाले थे 2000 करोड़

---विज्ञापन---

टॉक्सिक का टीजर हुआ रिलीज

कल यानी 7 जनवरी जो ‘टॉक्सिक’ का एक नया पोस्टर जारी कर यह जानकारी दी गई थी कि 8 जनवरी को फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज होने वाला है. यह खबर आते है यश के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे. वो बेसब्री से टीजर का इंतजार कर रहे थे. उम्मीद यह लगाई जा रही थी कि इस टीजर में कुछ बड़ा होने वाला है, लेकिन जब टीजर सामने आया तो सभी की उम्मीद पर पानी फिर गया. दरअसल टीजर देखकर ऐसा लगा जैसे ऑडियंस के साथ मेकर्स ने मजाक कर दिया है. दरअसल इस नए टीजर में यश का सिर्फ एक ही सीन दिया गया है.

यह भी पढ़ें: TRP का खेल पलटा! नागिन 7 की एंट्री से अनुपमा को झटका, जानिए नंबर वन पर कौन

---विज्ञापन---

यश ने फैंस के साथ किया धोखा

आपको बता दें कि मेकर्स ने 2 साल पहले फिल्म ‘टॉक्सिक’ का ऐलान किया था. फिर 8 दिसंबर 2023 फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया था. दरअसल मेकर्स ने 8 जनवरी 2025 में यश के 39 वें जन्मदिन पर ‘टॉक्सिक’ का टीजर वीडियो जारी किया था. इस टीजर से यश का लुक सामने आया था. दरअसल फैंस ऐसा मना रहे थे कि इस बार के टीजर में उन्हें कुछ अलग और बेहतर देखने को मिलेगा. लेकिन कुछ ऐसा हुआ नहीं इस बार भी टीजर में यश का एक नया सीन दिखाया गया है, जिसमें वो अपने दुश्मन के सामने गन लेकर खड़े हैं. दोनों टीजर देखकर ऐसा लगा जैसे मेकर्स यश को बर्थडे विश कर रहे है.

First published on: Jan 08, 2026 09:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.