World Most Horror Film: फिल्म इंडस्ट्री में तमाम तरह की फिल्में बनती हैं. फिर चाहे वो हॉरर हो या कॉमेडी, रोमांटिक हो या फिर एक्शन से भरपूर. कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो सदाबाहर होती है और हमेशा उन्हें लोगों का प्यार मिलता है. हालांकि, कुछ ऐसी फिल्में होती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर आते ही फ्लॉप साबित होती हैं. आज हम आपको एक ऐसी हॉरर फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो 51 साल पहले रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आइए जानते हैं कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं?
दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि 51 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ है. कहा जाता है कि इस फिल्म को सिर्फ 25 थिएटर्स में रिलीज किया गया था. इतना ही नहीं बल्कि कई देशों में तो इसे बैन तक किया हुआ है. वैसे तो फिल्म को IMDb से 8.2 रेटिंग मिली हुई है, लेकिन इसको लेकर कहा जाता है कि इसे देखने के बाद कई लोगों को सदमा लगा था और यही वजह है कि इसे कई देशों ने बैन कर दिया.
फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में एक मासूम बच्ची की कहानी को दिखाया गया है. इस बच्ची पर एक बुरी आत्मा का साया पड़ जाता है. बच्ची अजीबों-गरीब हरकतें करती हैं उसकी मां इन हरकतों से परेशान हो जाती है. बच्ची की हरकतों से परेशान होकर उसकी मां, जो एक्ट्रेस होती हैं, उन्होंने अपनी बेटी को पादरी को दिखाया. बच्ची के ऊपर भूत के असर को खत्म करवाने के लिए एक्ट्रेस पादरी को अपनी बेटी को दिखाती हैं.
खूब हुई अजीब-अजीब चीजें
इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी बहुत अजीब-अजीब चीजें होती हैं. फिल्म के सेट पर आग तक लगी और कई क्रू-मेंबर्स ने अपनी जान से हाथ तक धोया. फिल्म को देखने गए कई लोगों को हर्ट-अटैक भी आया. वहीं, अगर फिल्म के बजट की बात करें तो 104.96 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 3,858.94 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ें- इस विदेशी हसीना पर करोड़ों लगाने को तैयार मेकर्स, जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं ये हॉलीवुड एक्ट्रेस