Maharani 5 Exclusive: सोनी लिव की पॉपुलर वेब सीरीज ‘महारानी’ का चौथा सीजन इन दिनों काफी चर्चा में है. बिहार से शुरू हुई ये राजनैतिक लड़ाई अब दिल्ली के तख्त के लिए पहुंच चुकी है, जहां पर रानी भारती का मुकाबला पीएम सुधाकर श्रीनिवास जोशी यानी कि विपिन शर्मा से होता है. रानी भारती यानी की हुमा कुरैशी सीरीज में पति भीमा भारती (सोहम शाह) को पहले ही खो दिया था. ऐसे में अब ‘महारानी’ के चौथे सीजन में वह बड़े बेटे जय प्रकाश को भी खो चुकी हैं. वहीं, काफी राजनैतिक उथल-पुथल भी रही है. रानी पार्टी में अकेली पड़ गई हैं. उनके हाथ से पार्टी, बेटा, दिल्ली का तख्त सब कुछ छूट गया है. चौथे सीजन में काफी ट्विस्ट है. इसका क्लाइमैक्स कई सवाल छोड़ जाता है, जो ‘महारानी 5’ के लिए एक्साइटमेंट को बढ़ाता है.
चलिए बताते हैं उन सवालों के बारे में, जिसके जवाब अभी मिलने बाकी हैं. ये सवाल बताते हैं कि पिक्चर अभी बाकी है. रानी भारती की लड़ाई अब केवल तख्त की नहीं बल्कि निजी हो गई है. बेटी रोशनी भारती जेल में है, बेटे की मौत हो चुकी है और सत्ता भी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: 59 साल बाद कहां हैं भारत की पहली मिस वर्ल्ड? ना पासपोर्ट था, ना ही मेकअप का सामान, 23 की उम्र में जीता था ताज
जय प्रकाश भारती का कातिल कौन?
दिल्ली का तख्त हासिल करने की लड़ाई में हुमा कुरैशी यानी कि रानी भारती बेटे जय प्रकाश भारती को खो चुकी हैं. ‘महारानी 4’ के क्लाइमैक्स में बड़ा खुलासा होता है कि शार्दुल भारद्वाज यानी कि जय की मौत कोई घटना नहीं बल्कि मर्डर है. इस बात का पता चलने के बाद रानी भारती का शक सीधे पीएम जोशी पर जाता है और वह चैलेंज देती हैं कि बेटे की मौत का बदला लेकर रहेंगी लेकिन, सस्पेंस यहां पर रह जाता है कि आखिर जय की मौत के पीछे किसका हाथ है? अब इसका पता तो ‘महारानी 5’ में ही चल पाएगा.
रानी भारती छोड़ेंगी पॉलिटिक्स?
हुमा कुरैशी ने वेब सीरीज ‘महारानी’ में रानी भारती के किरदार को जीवंत कर दिया है. इस रोल में वह छा गई हैं. ऐसे में जहां उन्होंने सीरीज में अनपढ़ होकर शानदार मास्टरस्ट्रोक से राजनीति में सफलता हासिल की वहीं, ‘महारानी 4’ में एक ऐसा मोड़ आ गया जब उन्हीं की पार्टी ने उनका समर्थन छोड़ दिया. उनके हाथ से बिहार की सत्ता तो गई ही साथ पार्टी भी खत्म हो गई. सीरीज में ऐसा मोड़ भी आता है कि वह कहती हैं कि गद्दी रहे या ना रहे लेकिन, बदला लेकर रहेंगी. यहां सवाल उठता है कि क्या वह पॉलिटिक्स छोड़ देंगी? एक सीन में तो उनके बेटे सूर्या ने भी कहा कि राजनीति ने उनसे उनका सब कुछ छीन लिया.
यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 1 महीने बाद दिखाई लाडले की पहली झलक, बताया क्या है बेटे का नाम
रोशनी भारती को कोइंछा बैंक केस में मिलेगी राहत?
इसके साथ ही वेब सीरीज ‘महारानी 4’ में रानी भारती की बेटी रोशनी भारती को बिहार का सीएम बनाया गया था. रोशनी का रोल श्वेता बसु प्रसाद ने किया था. वह सीएम का पद ग्रहण करते ही मां के सपना पूरा करती हैं और कोइंछा बैंक की स्थापना करती हैं. लेकिन, दिल्ली के तख्त की लड़ाई में बिहार की सत्ता गिर जाती है और इस राजनीतिक लड़ाई में रोशनी भारती को जेल की हवा खानी पड़ती है. मामला कोइंछा बैंक से जुड़ा होता है. ऐसे में अब देखना होगा कि ‘महारानी 5’ में रोशनी भारती को राहत मिलती है या नहीं.
क्या बेटा सूर्या बढ़ाएगा भारती परिवार की पॉलिटिक्स की लिगेसी?
‘महारानी 4’ में देखने के लिए मिला कि देखते ही देखते रानी भारती के परिवार में केवल एक वारिस बचा है. वो हैं छोटे बेटे सूर्या भारती. पहले तो वह मां की पॉलिटिक्स में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाते हैं और विदेश में ही पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं. लेकिन, जब सूर्या को बड़े भाई जय के मर्डर और टॉर्चर के बारे में पता चलता है तो वह पगड़ी बांधने को तैयार हो जाते हैं और विदेश जाने का प्लान कैंसिल कर देते हैं. ऐसे में अब ‘महारानी 5’ देखने के लिए मिलेगा कि सूर्या भारती परिवार की पॉलिटिक्स बढ़ाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: कभी कमबैक के लिए फोन कर मांगा करती थीं काम, फिर ठोकी ऐसी ‘ताली’ कि ‘आर्या’ से बन गईं OTT क्वीन
रानी भारती ले पाएंगी बेटे जय प्रकाश भारती की मौत का बदला?
‘महारानी 4’ का क्लाइमैक्स इमोशनल के साथ ही कई ट्विस्ट के साथ आता है. रानी भारती में बदले की आग जल रही है. उनका शक पीएम जोशी पर होता है, जो दोबारा से पीएम का पद ग्रहण करने के बाद अपने नाजायज रिश्ते को नाम तो दे देते हैं लेकिन, रानी भारती से दुश्मनी जरूर मोल ले लेते हैं. ऐसे में वह अंत में चैलेंज करती हैं कि बेटे के कातिल को छोड़ेंगी नहीं. फिर चाहे जो भी हो. अब ‘महारानी 5’ में देखना होगा कि रानी भारती राजनीति में रहती हैं या नहीं. अगर रहती हैं तो दिल्ली का तख्त हासिल कर पाती हैं या नहीं. वहीं, बिखरे परिवार और पार्टी के साथ उनका क्या तालमेल होगा? ऐसे ढेरों सवालों के जवाब अगले सीजन में देखने के लिए मिलेंगे. फैंस इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान के नवाबी ठाठ-बाट, पहले हाथ से गए 15000 करोड़, अब मुंबई में खरीदी प्रॉपर्टी, जानिए नेटवर्थ










