Aamir Khan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को लेकर बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में 25 आईपीएस ऑफिसर की टीम को आमिर खान के घर से निकलते हुए देखा गया। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, तो वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने भी तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, अब खुद आमिर खान की टीम ने इस पर सफाई पेश कर दी है। आइए जानते हैं कि अभिनेता की टीम का इस पर क्या कहना है?
क्यों आई थी 25 आईपीएस अधिकारियों की टीम?
आमिर खान की टीम ने मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा कि अभिनेता ने खुद ही सभी अधिकारियों को बुलाया था। दरअसल, इस समय जो बैच चल रहा है, उसके ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर्स आमिर खान से मिलना चाहते थे और उन्होंने एक्टर से मिलने की रिक्वेस्ट की थी। सभी के अनुरोध को देखते हुए खुद आमिर खान ने उन्हें अपने घर पर इनवाइट किया था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
लग्जरी बस और पुलिस की गाड़ियां
सोशल मीडिया पर इस दौरान का जो वीडियो सामने आया था, उसमें देखा गया कि एक लग्जरी बस और उसके पीछे कई पुलिस की गाड़ियां आमिर खान के घर से निकल रही थी। वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के कमेंट्स किए थे। हालांकि, अब आमिर खान की टीम ने सब साफ कर दिया है और इसके पीछे की असली वजह बता दी है।
फिल्म ‘सितारे जमीन पर’
इसके अलावा अगर आमिर खान की बात करें तो अभिनेता पिछले कुछ समय से अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में थे। फिल्म को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है और बॉक्स ऑफिस पर इसने ठीक-ठाक कमाई की है। इसके अलावा अगर आमिर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो अब आमिर खान को रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ में देखा जाएगा। आमिर के आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। देखने वाली बात होगी कि आमिर खान फिल्म ‘कुली’ में किस तरह अपना जलवा दिखाएंगे?
यह भी पढ़ें- Udaipur Files के प्रोड्यूसर को Y कैटेगिरी की सुरक्षा, फिल्म को लेकर मिल रही धमकियों के बीच सरकार का बड़ा फैसला