---विज्ञापन---

सलमान खान की फिल्म के डायरेक्टर आज होंगे सुपुर्द-ए-खाक, जानें कौन थे फिल्ममेकर सिद्दीकी

Siddique Ismail: मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक सिद्दीकी इस्माइल का 63 साल की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार रात करीब 9 बजे उन्होंने कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में पत्नी शाजिता और तीन […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 9, 2023 13:31
Share :
Who was Siddique Ismail
Who was Siddique Ismail

Siddique Ismail: मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक सिद्दीकी इस्माइल का 63 साल की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार रात करीब 9 बजे उन्होंने कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में पत्नी शाजिता और तीन बेटियां हैं। फिल्ममेकर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- सलमान खान की सुपरहिट फिल्म के डायरेक्टर का निधन, करीना कपूर से भी था ये कनेक्शन

आज होगा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार

बता दें कि निर्देशक सिद्दीकी का सुपुर्द-ए-खाक बुधवार शाम 6 बजे एर्नाकुलम सेंट्रल जुमा मस्जिद में होगा। उनके पार्थिव शरीर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए बुधवार सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक कदवंतरा के इंडोर स्टेडियम में रखा गया। फिल्ममेकर के निधन से हर कोई दुखी है। वहीं, फैंस के दिलों में उनकी यादें हमेशा रहेगी।

---विज्ञापन---

कौन थे Siddique Ismail?

सिद्दीकी इस्माइल मलयालम फिल्म निर्देशकों में से एक थे। सिद्दीकी का जन्म 1955 में एर्नाकुलम के कलूर में ‘साइनाबास’ के इस्माइल रॉथर और साइनाबा के बेटे के रूप में हुआ था। कई हिट फिल्मों का निर्देशन करने के अलावा, उन्होंने पटकथा लेखक, अभिनेता और निर्माता के रूप में भी काम किया।

1983 में फिल्म उद्योग में की एंट्री

वहीं, सिद्दीकी ने साल 1983 में अनुभवी निर्देशक फाजिल के सहायक निर्देशक के रूप में अपने दोस्त लाल के साथ मलयालम फिल्म उद्योग में प्रवेश किया था। इस जोड़ी ने मलयालम में कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं, जिनमें रामजी राव स्पीकिंग, इन हरिहर नगर, गॉडफादर और वियतनाम कॉलोनी शामिल हैं।

तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्में भी निर्देशित की

साथ ही उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी फिल्में निर्देशित की हैं। उन्होंने सलमान खान की बॉडीगार्ड का भी निर्देशन किया था, जिसमें करीना कपूर भी थीं। उनकी आखिरी फिल्म ‘बिग ब्रदर’ थी जो 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अरबाज खान, अनूप मेनन, विष्णु उन्नीकृष्णन, सरजानो खालिद, हनी रोज, मिर्ना मेनन, चेतन हंसराज, गाधा, सिद्दीकी और टिनी टॉम के साथ मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे।

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Aug 09, 2023 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें