---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Medha Gandhi? जो फैशन में देती हैं हीरोइनों को मात

who is Medha Gandhi: आज महात्मा गांधी की जयंती है और पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. महात्मा गांधी की जयंती के खास मौके पर हम आपको उनकी परपोती के बारे में बता रहे हैं, जो बड़ी-बड़ी हीरोइनों को फैशन के मामले में टक्कर देती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 2, 2025 21:24
Medha Gandhi
Medha Gandhi. image credit- instagram

Who is Medha Gandhi: आज महात्मा गांधी की जयंती है और पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. महात्मा गांधी की जयंती के खास मौके पर लोग उनके परिवार के बारे में भी जानने के लिए बेकरार नजर आए. इस बीच हम आपको महात्मा गांधी की परपोती के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी ग्लैमरस और फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…

कौन हैं मेधा गांधी?

मेधा गांधी की बात करें तो वो महात्मा गांधी की पांचवीं पीढ़ी से ताल्लुक रखती हैं. जी हां, मेधा, बापू की परपोती हैं. मेधा गांधी का जन्म और परवरिश अमेरिका में हुई है, लेकिन वो बापू की तरह बेहद सिंपल और सादगी भरा जीवन जीना पसंद करती हैं. मेधा गांभी बहुत ही टैलेंटेड हैं और फैशन के मामले में हिंदी सिनेमा की हसीनाओं को टक्कर देती हैं. मेधा की बात करें तो वो ओहियो में पहले मशहूर ‘देव एंड शो’ की प्रोड्यूसर रह चुकी हैं. इसके अलावा वो Matty In The Morning Show की भी प्रोड्यूसर हैं.

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

मेधा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मेधा को ढाई लाख लोग फॉलो करते हैं और वो अपनी लाइफ से जुड़े छोटे-बड़े खास पलों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. मेधा के फैंस भी उनके हर पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते नजर आते हैं.

---विज्ञापन---

मेधा की पर्सनल लाइफ

इसके अलावा अगर मेधा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो मेधा अपनी पर्सनल लाइफ को भी ज्यादा सीक्रेट नहीं रखती हैं. जी हां, रिपोर्ट्स के अनुसार मेधा, ब्रैंडेन जोन्स नाम के विदेशी युवक के साथ रिलेशनशिप में हैं. इतना ही नहीं बल्कि मेधा अक्सर ही अपने कथित बॉयफ्रेंड संग पोस्ट शेयर करती रहती हैं.

लाइफस्टाइल के होते हैं चर्चे

वैसे तो मेधा सिंपल रहना पसंद करती हैं, लेकिन उनके लाइफस्टाइल के जमकर चर्चे होते हैं. भले ही मेधा अमेरिका में रहती हैं और ग्लैमर दुनिया से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन फिर भी वो अपने दादा के आदर्शों को नहीं भूली हैं. बता दें कि मेधा अक्सर सोशल इवेंट्स में भी नजर आती रहती हैं. मेधा को लोगों का खूब प्यार मिलता है और लोगों में उनकी खूब चर्चा भी होती है.

यह भी पढ़ें- Zubeen Garg Death Case में आया नया मोड़, आरोपियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

First published on: Oct 02, 2025 09:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.