बॉलीवुड के जाने-माने रैपर हनी सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। हालांकि, इस बार हनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हनी सिंह को लेकर अफवाहें हैं कि रैपर, एम्मा बकर को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इन अफवाहों को एक बार फिर से हवा तब मिली जब हनी सिंह ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो एम्मा बकर के साथ नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये एम्मा बकर और क्या है ताजा मामला?
कौन हैं एम्मा बकर?
हनी सिंह की रूमर्ड गर्लफ्रेंड एम्मा बकर की बात करें तो वो एक इजिप्टियन मॉडल हैं। वैसे तो एम्मा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन अगर उनके इंस्टाग्राम को देखें तो वो एक पॉपुलर आर्टिस्ट हैं। एम्मा को इंस्टाग्राम पर 267K लोग फॉलो करते हैं और वो खुद से जुड़े अपडेट्स भी इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। मशहूर रैपर हनी सिंह भी एम्मा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
हनी सिंह ने शेयर किया पोस्ट
हाल ही में एम्मा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और इसी दौरान का पोस्ट हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए हनी सिंह ने इसके कैप्शन में लिखा कि हैप्पी बर्थडे Cleopatra @model_emaa, लव यू steve bro. वहीं, अब इस पोस्ट पर लोगों ने भी जमकर रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे। दूसरे यूजर ने कहा कि एंजॉय यॉर डे।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
एक और यूजर ने कहा कि हनी पाजी, कमाल लग रहे हो और इसके अलावा यूजर्स ने इस पोस्ट पर दिल और फायर इमोजी भी शेयर किए हैं। वहीं, अगर वीडियो की बात करें तो इसमें साफ देखा जा सकता है कि एम्मा के बर्थडे पर हनी और बकर दोनों ही जमकर मस्ती कर रहे हैं। वहीं, अब दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Ameesha Patel बनने वाली हैं मां! क्या सच में प्रेग्नेंट हैं ‘सकीना’? यूजर्स ने लगाए कयास