अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ दर्शकों को बेहद पसंद आई है। फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इस बीच अब अहान पांडे ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं। इसी के साथ अहान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड चर्चा में आ गई हैं। हर कोई जानना चाहता है कि अहान ही रूमर्ड गर्लफ्रेंड कौन हैं? आइए जानते हैं इनके बारे में…
कौन हैं अहान ही रूमर्ड गर्लफ्रेंड?
अहान पांडे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की अगर बात करें तो कई बार सुनने में आया है कि अहान, श्रुति चौहान को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कुछ भी कंफर्म नहीं किया और ना ही इन रूमर्स पर अपना रिएक्शन दिया। श्रुति चौहान की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम के अनुसार वो एक एक्ट्रेस हैं। श्रुति को इंस्टाग्राम पर 222K लोगों ने फॉलो किया हुआ है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
श्रुति चौहान ने शेयर किया पोस्ट
श्रुति चौहान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। इस बीच श्रुति चौहान ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अहान की फिल्म ‘सैयारा’ की सक्सेस के लिए एक पोस्ट शेयर किया। श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा। श्रुति ने लिखा कि @mohitsuri सिनेमा में फिर से आपका जादू चल गया है और इससे ज्यादा कुछ नहीं मिल सकता।
श्रुति-अहान को लेकर उड़ी रूमर्स
उन्होंने आगे लिखा कि @aneetpadda आप सच में अद्भुत और शानदार हैं। @shanoosharmarahihai आपकी कड़ी मेहनत और विश्वास के लिए बधाई और फिल्म की पूरी टीम को खूब बधाई। श्रुति चौहान ने और क्या लिखा है इसके लिए आप उनके पोस्ट को देख सकते हैं। श्रुति चौहान और अहान पांडे को लेकर समय-समय पर रूमर्स उड़ती रही हैं। हालांकि, दोनों ने ही इन रूमर्स पर कोई रिएक्ट नहीं किया है।
अफवाहों पर नहीं किया रिएक्ट
अब ये कहा नहीं जा सकता कि दोनों का एक-दूसरे के साथ कोई रिश्ता है या नहीं। साथ ही दोनों को लेकर उड़ रही रूमर्स सिर्फ अफवाहें हैं या फिर उनमें कोई सच्चाई भी है। खैर, जो भी है वो वक्त के साथ सामने आ ही जाएगा, लेकिन इन सबके बीच श्रुति चौहान ने अहान की उनकी फिल्म के लिए खूब तारीफ की है।
यह भी पढ़ें- हाथ में ड्रिप, आंखों में आंसू…. टूटे दिल के साथ Saiyaara देखने पहुंचा फैन, वीडियो वायरल