---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Adarsh Gourav? जो Alien Earth में इकलौते भारतीय स्टार

who is Adarsh Gourav: आज 13 अगस्त को जियोहॉटस्टार पर 'एलियन: अर्थ' नाम की एक हॉलीवुड सीरीज का प्रीमियर हुआ है। प्रीमियर के बाद से ही ये सीरीज सुर्खियों में बनी हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Aug 13, 2025 19:25
Adarsh Gourav
Adarsh Gourav कौन हैं? IMAGE CREDIT- INSTAGRAM

Who is Adarsh Gourav: आज 13 अगस्त को जियोहॉटस्टार पर ‘एलियन: अर्थ’ नाम की एक हॉलीवुड सीरीज का प्रीमियर हुआ है। इस सीरीज में भारतीय स्टार आदर्श गौरव भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। सीरीज में आदर्श गौरव इकलौते भारतीय स्टार हैं। सोशल मीडिया पर आदर्श गौरव की ‘एलियन: अर्थ’ खूब ट्रेंड भी कर रही है। इस बीच अब सभी आदर्श गौरव के बारे में जानना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं आदर्श गौरव?

कौन हैं आदर्श गौरव?

आदर्श गौरव की बात करें तो वो एक पॉपुलर नाम है। साल 1994 में 8 जुलाई को आदर्श गौरव का जन्म हुआ था। जमशेदपुर से हॉलीवुड तक का सफर तय करने से पहले ही गौरव कई कारनामे दिखा चुके हैं। आदर्श को इंग्लिश और हिंदी की फिल्मों के अलावा टीवी शोज के लिए भी जाना जाता है। बता दें कि आदर्श ने फिल्म ‘माई नेम इज खान’ से साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत की थी।

---विज्ञापन---

फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’

इसके अलावा फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’, जो साल 2021 में आई थी, उसमें ड्राइवर बलराम हलवाई का रोल अदा करके उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके बाद उन्हें इंटरनेशनली भी खूब पहचान मिली और वो इसके लिए बेस्ट एक्टर का बाफ्टा अवॉर्ड जीत चुके हैं। इसके अलावा अगर गौरव की बात करें तो उन्होंने किशोर कॉमेडी सीरीज ‘हॉस्टल डेज’, कॉमिक थ्रिलर सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ और ड्रामा फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में भी काम किया है।

---विज्ञापन---

सीरीज ‘एलियन: अर्थ’

अब गौरव अपनी हालिया रिलीज सीरीज ‘एलियन: अर्थ’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज का प्रीमियर यूएस में 12 अगस्त को हुआ है और आज 13 अगस्त से ये भारत में देखने को मिलेगी। अगर आप भी सीरीज को देखना चाहते हैं, तो आप इसे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बेटियों से दूर हैं Rubina Dilaik-Abhinav Shukla, कौन कर रहा बच्चों की परवरिश?

First published on: Aug 13, 2025 07:25 PM

संबंधित खबरें