---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कहां है कंगना रनौत का पहला हीरो? एक साल में दी थी 4 फिल्में, फिर रेप केस में मिली थी 7 साल की सजा

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जो पहली ही फिल्म से लाइमलाइट चुराने में सफल रहे लेकिन, बाद में गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हो गए. ऐसे में आज आपको कंगना रनौत के पहले को-एक्टर के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने आज इंडस्ट्री से दूरियां बना ली है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 1, 2025 18:07
Where is shiney ahuja, shiney ahuja, Kangana Ranaut Co Actor shiney ahuja
कहां हैं कंगना रनौत के ये को-एक्टर. (Photo- Youtube)

1990-2000s के समय में कुछ ऐसे कलाकार रहे हैं, जिन्हें फिल्मों से रातों रात स्टारडम मिला. पहली या फिर दूसरी फिल्मों से ही उनका करियर चल पड़ा लेकिन, इसमें कई कलाकार ऐसे रहे, जिन्होंने बाद में फिल्मों से दूरियां बना ली तो कुछ ऐसे रहे, जिनका विवादों के बाद करियर खत्म हो गया और वह गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हो गए. ऐसे में आज आपको कंगना रनौत के पहले को-एक्टर के बारे में बता रहे हैं, जो उनके और इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे. उन्होंने शोबिज में सफलता का स्वाद तो चखा लेकिन बाद में एक विवाद के बाद करियर खत्म हो गया.

दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि शाइनी आहूजा हैं. वह कंगना रनौत की डेब्यू फिल्म में इमरान हाशमी के साथ नजर आए थे और उन्होंने एक्ट्रेस के साथ लव बर्ड्स का रोल प्ले किया था. आज वो लाइमलाइट से दूर गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. चलिए बताते हैं उनके बारे में कि वो अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

दिल्ली से हैं शाइनी आहूजा

शाइनी आहूजा दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म दिल्ली में ही हुआ था. उनके पिता इंडियन आर्मी में कर्नल और मां हाउस वाइफ थीं. वह एक्टिंग से पहले बेंगुलरु में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. लेकिन, थिएटर निर्देशक बैरी जॉन से मिलने के बाद उन्होंने अभिनय में करियर बनाने का फैसला किया. फिर सबसे पहले उन्होंने विज्ञापनों में काम करना शुरू किया और जल्द ही उन्हें एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में पहचान मिली. उन्हें पहचान कैडबर और सिटीबैंक जैसे कई ब्रैंड्स के लिए विज्ञापन करने के बाद मिली.

शाइनी अपने लुक के लिए काफी जाने जाते थे. ऐसे में उन्होंने आकर्षक पर्सनैलिटी और मुस्कान की वजह से फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा का ध्यान खींचा. उन्होंने उन्हें एक पेप्सी के ऐड में देखा था और वहीं से उनकी बॉलीवुड जर्नी शुरू हुई. इसके बाद उन्हें सुधीर ने उन्हें ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ में बतौर लीड चुना. इसमें उनके साथ केके मेनन, चित्रांगदा सिंह और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार अहम रोल में थे. डेब्यू के बाद उन्होंने एक साल में ही चार फिल्में दी. फिर उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंगस्टर’ मिली. फिल्म उनके लिए टर्निंग प्वॉइंट रही. इसमें उनके साथ कंगना रनौत और इमरान हाशमी लीड रोल में थे. कंगना संग उनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. यहां से शाइनी का ग्राफ बढ़ता चला गया. उन्होंने ‘वो लम्हे’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में काम किया और स्टारडम का स्वाद चखा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मैं जूते मारना…’ अनुराग कश्यप ने ‘नशेड़ी’ बुलाने वालों को दिया मुहतोड़ जवाब, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ पर भी बोले डायरेक्टर

विवाद के बाद डूबा शाइनी का करियर

स्टारडम का स्वाद चखने के बाद शाइनी आहूजा के करियर में वो समय भी जल्द ही आ गया जब उन्होंने डाउन फॉल फेस करना शुरू कर दिया था. साल 2009 के बाद उनका करियर अचानक से थमने लगा. ये उस समय हुआ जब खबर आई कि उन्हें अपनी 19 साल की हाउस हेल्प के साथ रेप, किडनैपिंक और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. फिर कुछ महनों बाद उन्हें इस शर्त पर जमानत दी गई कि वो दिल्ली नहीं छोड़ेंगे. हालांकि, बाद में शिकयतकर्ता ने अपने बयान वापस ले लिया. लेकिन, साल 2011 में मुंबई की एक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने शाइनी को दोषी ठहराया था और उन्हें 7 साल की सजा दी गई थी. बताया जाता है कि ये सजा उन्हें मेडिकल रिपोर्ट, डीएनए के सबूत और पीड़िता के शुरुआती बयान के आधार पर दी गई थी. बाद में शाइनी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में इस आदेश के खिलाफ अपील की, जहां उन्हें राहत मिली और जमानत मिल गई.

यह भी पढ़ें: ‘2-3 दिन में सैलरी खत्म…’, बस में टिकट चेक करते थे दिलजीत दोसांझ के पिता, कहा- ‘शादी से गाना शुरू किया था

कहां हैं शाइनी आहूजा?

अब अगर शाइनी आहूजा के बारे में फिलहाल बात की जाए कि वो कहां तो इस विवाद के बाद उन्होंने अपने करियर को ट्रैक पर लाने की कोशिश की थी. साल 2015 में वह अनीस बाज्मी की फिल्म ‘वेलकम बैक’ में नजर आए थे. ये मल्टी स्टारर फिल्म थी, जो कि हिट रही थी लेकिन, इसका उनके करियर को फायदा नहीं मिल पाया था. अब फिलहाल उन्हें लेकर बताया जाता है कि वह अमेरिका में सेटल हो गए हैं और फिलीपींस में हैं. जहां कपड़ों का बिजनेस करते हैं. ये वायरल पोस्ट के आधार पर कहा जाता है. इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: प्यार में खाया धोखा, शादी टूटी तो नहीं ली एक भी रुपये एलिमनी, बच्चों के लिए दिल्ली में लड़ी लड़ाई, पहचानिए कौन?

First published on: Nov 01, 2025 06:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.