नेटफ्लिक्स पर एक कोरियन सीरीज बेहद पसंद की जा रही है। ‘व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंगरीन’ पिछले महीने ही ओटीटी पर रिलीज हुई है। 16 एपिसोड की इस सीरीज को आप गलती से भी मिस करने की भूल नहीं कर सकते। ये सीरीज लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि हर कोई इसी की बात कर रहा है। ये सीरीज लड़कियों के स्टैंडर्ड हाई कर रही है और लड़कों के लिए एक बेंचमार्क सेट कर रही है। लेकिन इसमें ऐसा क्या है कि हर कोई इसका दीवाना हुआ जा रहा है? तो चलिए जानते हैं ‘व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंगरीन’ देखना क्यों जरूरी है?
मां को खोने का दर्द
ये एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसने बचपन में ही पिता को खो दिया और उसकी मां भी उसके साथ नहीं रहती। गोताखोर मां ने दूसरी शादी कर ली है और Ae-sun मां का प्यार पाने की कोशिश करती रहती हैं। चाचा उसे ठीक से खाना तक नहीं देते। ऐसे में इस होशियार बच्ची को मां का साथ तो मिलता है, लेकिन बेहद कम वक्त के लिए। कुछ समय बाद ही Ae-sun की मां का निधन हो जाता है। इसके बाद वो टूट जाती है। पूरी जिंदगी वो अपनी मां को भूल नहीं पाती और मरी हुई मां से बातें करती है। कई बार मां की आत्मा उसके सपने में आकर उसकी मदद भी करती है। मां-बेटी का ये रिश्ता आपकी आंखें नम भी करेगा और इसकी कदर करना भी सिखाएगा।
इंटेंस लव स्टोरी
इस सीरीज में Ae-sun और Gwan-sik की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। बचपन से ही Gwan-sik की दुनिया सिर्फ Ae-sun के इर्द-गिर्द घूमती है। वो सिर्फ उससे शादी करना चाहता है और उसे खुश देखना चाहता है। वहीं, Ae-sun उसे हमेशा धुत्कारती रहती है। एक दिन जब उसके सिर से छत छीन जाती है, तो दोनों घर से भाग जाते हैं। लड़के के घरवाले नहीं चाहते कि इन दोनों का रिश्ता जुड़े, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी Ae-sun और Gwan-sik को कोई जुदा नहीं कर पाता। Gwan-sik ना सिर्फ तैरते हुए समंदर पार कर Ae-sun के पास आता है, बल्कि उसके लिए अपने परिवार को भी छोड़ देता है। वो उम्र भर कड़ी मेहनत करता है, ताकि वो अपनी बीवी को खुश रख सके। कभी लोगों से मार खाकर, तो कभी Ae-sun के लिए छोटी-छोटी चीजें कर, Gwan-sik इस सीरीज में लोगों का पसंदीदा किरदार बन गया है।
बेटे की मौत का दुख
इस सीरीज का हर एपिसोड आपको Ae-sun और Gwan-sik की जिंदगी में आने वाली अलग-अलग परेशानियां और दुख दिखाएगा। सिर्फ मां ही नहीं Ae-sun एक तूफान में अपना बेटा भी खो देती है। इन दोनों के 3 बच्चे होते हैं और सबसे छोटा बच्चा बचपन में एक हादसे में मर जाता है। बड़ी बहन बाहर तूफान में साइकिल चलाने जाती है और कोई Ae-sun को बताता है कि उसकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद वो सब छोड़कर बेटी के पास भागती है। घर में 2 बच्चे अकेले रह जाते हैं। दूसरा बेटा भी मां और बहन को ढूंढने निकलता और छोटा बेटा अकेला बाहर चला जाता है और तूफान का सामना नहीं कर पाता। बेटे की मौत से Ae-sun और Gwan-sik बुरी तरह टूट जाते हैं। बाद में ये दोनों अपने बच्चों के लिए खुद को संभालते हैं। हालांकि, बुढ़ापे तक दोनों अपने मरे हुए बेटे की याद में तड़पते रहते हैं। इस सीरीज में कई ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी, जिससे साबित होगा कि मां-बाप के लिए बेटे को खोना कितना दर्दनाक होता है।
पिता का प्यार
Gwan-sik न सिर्फ एक परफेक्ट हस्बैंड बल्कि एक परफेक्ट पिता भी है। वो अपने बच्चों को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता है। Ae-sun का प्यार सिर्फ उसकी बेटी और मरे हुए बेटे के लिए दिखता है, जबकि Gwan-sik तीनों बच्चों को ढेर सारा प्यार करता है। बेटी के लिए वो अपना निवाला तक दे देता है। इसकी पढ़ाई के लिए वो सब कुछ करता है। हर समय Gwan-sik बेटी को यही बताता है कि जिंदगी में कुछ भी उसे अच्छा न लगे, तो उसके पापा उसके साथ हैं और उसे घबराने की जरूरत नहीं है। Gwan-sik को देखकर उसकी बेटी के भी बॉयफ्रेंड को लेकर स्टैंडर्ड हाई हो जाते हैं। बाप-बेटी के कई इमोशनल मोमेंट्स आपका दिल छू लेंगे।
यह भी पढ़ें: Farzi 2 को लेकर हुआ खुलासा, कब तक आएगी Shahid Kapoor की वेब सीरीज?
कहानी में बार-बार ट्विस्ट
इस सीरीज की खासियत ये है कि कहानी में इतने ट्विस्ट आएंगे कि आप एक पल के लिए भी बोर नहीं होंगे। कभी दुखों का पहाड़ टूटेगा तो कभी प्यार की लहर दौड़ जाएगी। इस सीरीज के कर किरदार से आप रिलेट कर सकते हैं। Ae-sun का मां के लिए प्यार, बेटे को खोने का दुख, गरीबी का अहसास… Gwan-sik का परिवार के लिए अटूट प्यार… बेटी का सेल्फिश अंदाज… और बेटे का माता-पिता से गुस्सा और बहन से चिढ़… सब कुछ कहानी में फिट बैठता है। हालांकि, स्टोरी में कभी सब ठीक हो जाता है, तो कभी सब रेत की तरह इनके हाथ से फिसल जाता है। सबसे बड़ा ट्विस्ट तो तब आता है जब Gwan-sik की मौत हो जाती है। ये सीरीज देखने के बाद आप अपनी आंसू बहने से नहीं रोक पाएंगे।