---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

War 2 के ट्रेलर में कौन-से हैं दो चौंका देने वाले सीन? Kiara Advani और Ashutosh Rana बने हाईलाइट

War 2 Trailer: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' के ट्रेलर के दो सीन काफी खतरनाक हैं। इस ट्रेलर में कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा ने सभी को हैरान कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jul 25, 2025 13:24
War 2
'वॉर 2' के ट्रेलर में कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा ने कैसे किया सरप्राइज? (Photo Credit- YouTube)

War 2 Trailer: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर सामने आ गया है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने एक बार फिर फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं। ये दोनों फिल्म में एक ही इरादा रखते हैं- ‘इंडिया फर्स्ट’, फिर भी एक-दूसरे के खिलाफ हैं। 2 मिनट 35 सेकंड के इस ट्रेलर में यूं तो कई सीन हैं, जो आपका अटेंशन ग्रैब करेंगे। एक सीन में कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन का रोमांस है, तो एक सीन में कियारा बिकिनी में अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। ट्रेलर में एक्शन सीक्वेंस भी आपका दिल जीत लेंगे।

कियारा आडवाणी ने ऋतिक रोशन को दी टक्कर

हालांकि, 2 सीन कुछ ऐसे हैं, जो आपको पूरी तरह से चौंका देंगे। ‘वॉर 2’ के ट्रेलर में सबसे शॉकिंग चीज ये है कि जो कियारा पहले फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ रोमांस कर रही थीं, वहीं कुछ ही सेकंड्स बाद उनके साथ एक्शन सीक्वेंस करते हुए नजर आ रही हैं। ट्रेलर में कियारा आडवाणी ने ना सिर्फ ऋतिक रोशन पर गन तानी है, बल्कि उन पर जमकर लात-घूंसे भी चलाए हैं। वो ट्रेलर में ऋतिक रोशन को ना सिर्फ फाइट देती हुईं, बल्कि उन पर हावी होती हुई नजर आ रही हैं। ये सीक्वेंस काफी धांसू है।

---विज्ञापन---

ऋतिक रोशन के मुंह पर आशुतोष राणा ने थूका

इसके अलावा एक और सीन है, जिसमें मेजर कबीर धारिवाल और कर्नल सुनील लुथरा नजर आते हैं। कर्नल सुनील लुथरा यानी आशुतोष राणा को ऋतिक रोशन ने बंधी बनाया हुआ है। ऋतिक रोशन ने भले ही आशुतोष राणा को कुर्सी पर बांधा हुआ है, लेकिन वो बैठे-बैठे कुछ ऐसा करते हैं कि दर्शक भी हैरान रह जाएंगे। ट्रेलर में एक सीन में आशुतोष राणा को ऋतिक रोशन के मुंह पर थूकते हुए दिखाया गया है। ये सीन काफी इंटेंस लग रहा है। फिल्म के लिए वाकई इन दोनों ने ये सीन शूट करके बड़ी हिम्मत दिखाई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: War 2 के ट्रेलर में दमदार हैं ये 7 डायलॉग्स, Hrithik Roshan और Jr NTR ने लूट ली महफिल

कियारा आडवाणी ने लूटी लाइमलाइट

‘वॉर 2’ का ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा चल रही है। सभी जगह लोग कियारा के बिकिनी लुक और ऋतिक रोशन संग लिप लॉक की ही बातें कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म में एक्शन के साथ-साथ ग्लैमर का ऐसा तड़का लगाया है कि उनसे किसी की भी नजरें नहीं हट रहीं। कियारा को भले ही ट्रेलर में डायलॉग बोलते हुए देखने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनकी मेहनत बिना आवाज के भी बोलती नजर आ रही है।

First published on: Jul 25, 2025 01:24 PM

संबंधित खबरें