War 2 Trailer Dialogues: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया है। 2 मिनट 35 सेकंड के ट्रेलर में एक तरफ ऋतिक रोशन का गिल्ट दिखाई दे रहा है और दूसरी तरफ जूनियर एनटीआर का अग्रेशन नजर आया है। हालांकि दोनों का मिशन एक ही है और वो भारत है। वहीं कियारा आडवाणी ने अपने एक्शन सीन से फैंस को चौंका दिया है। इसके अलावा वॉर 2 के ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स भी हैं, जिन्होंने तहलका मचा दिया है। देखें वॉर 2 के दमदार 7 डायलॉग्स…
वॉर 2 के 7 दमदार डायलॉग्स
1. मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपना नाम, अपनी पहचान, अपना घर-परिवार सब त्याग कर एक साया बन जाऊंगा। एक गुमनाम, अनजान, बेनाम साया।
2. हर दोस्त, हर साथ, हर उस चेहरे से मुंह मोड़ लूंगा जिससे कभी प्यार किया और पलटकर कभी पीछे नहीं देखूंगा।
3. मैं शपथ लेता हूं कि मैं वो सब करूंगा जो कोई और नहीं कर सकता। जो जंग कोई नहीं लड़ सकता वो मैं लडूंगा।
4. अच्छाई, बुराई, सही, गलत, पाप, पुण्य की हर लकीर को मिटा दूंगा।
5. मैं वो बलिदान दूंगा जिसका कोई गवाह नहीं होगा। जिसकी कीमत मैं अपनी जान से या फिर अपनी आत्मा से चुकाऊंगा।
6. अब मैं इंसान नहीं, सिर्फ हथियार हूं, जंग का हथियार… या तो मारूंगा या फिर मरूंगा।
7. वह एक सोल्जर है। तुम एक सोल्जर हो। और यह वॉर है।
कब रिलीज होगी वॉर 2?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म वॉर 2 अगले महीने 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी हद तक बढ़ा दिया है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई वॉर का दूसरा पार्ट है, जिसमें कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: War 2 Trailer Review: ‘इंडिया फर्स्ट’- मकसद एक तरीके अलग, Jr NTR ने कैसे दी ऋतिक रोशन को टक्कर?