---विज्ञापन---

Vivian Dsena को क्यों मिली टाइम गॉड चुनने की स्पेशल पावर? 12 कंटेस्टेंट्स कैसे लाडले से हारे?

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में एक बार फिर टाइम गॉड से जुड़ी ताकत विवियन के हाथ लगेगी। लेकिन ये पावर क्या है और विवियन को कैसे मिली ये जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 21, 2024 14:06
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में नया टाइम गॉड कौन बनेगा फिलहाल ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। 5 कंटेस्टेंट्स टाइम गॉड के दावेदार बने हुए हैं। ईशा सिंह, अभिषेक मिश्रा, दिग्विजय राठी, करण वीर मेहरा और तेजिंदर बग्गा में से ही कोई एक इस हफ्ते घर को टाइम गॉड बन कंट्रोल करेगा। लेकिन इनमें से किसे ये मौका मिलेगा उसका फैसला बिग बॉस का लाडला करेगा। यानी अब टाइम गॉड चुनने का हक बिग बॉस अपने फेवरेट को देने वाले हैं। लेकिन क्यों और कैसे ये भी जान लेते हैं।

विवियन करेंगे टाइम गॉड की किस्मत का फैसला

आपको बता दें, ‘बिग बॉस 18’ में विवियन डीसेना पहले ही 2 बार टाइम गॉड बन चुके हैं। उनके ऊपर शुरू से ही मेकर्स मेहरबान हैं और वो इस बात को खुलेआम एक्सेप्ट भी करते हैं। वहीं, अब एक बार फिर विवियन डीसेना को शो में स्पेशल पावर्स मिलने वाले हैं। इन शक्तियों का इस्तेमाल कर वो टाइम गॉड के पांचों दावेदारों में से किसी को भी आउट कर उनसे ये मौका छीन सकते हैं। यानी भले ही विवियन इस हफ्ते टाइम गॉड नहीं होंगे, लेकिन उनकी शक्तियां फिर भी सबसे ज्यादा हैं।

---विज्ञापन---

विवियन के हाथ कैसे लगी स्पेशल पावर?

लेकिन उन्हें बिग बॉस ने इतना बड़ा चांस क्यों दिया अगर आप भी ये जानना चाहते हैं, तो हमारे पास इसका भी जवाब है। दरअसल, आज घर में एक टास्क होगा जिसमे इन 5 दावेदारों को छोड़ सभी हिस्सा लेंगे। यानी 12 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को जीत मिलेगी और वो अपनी मनमानी कर पाएगा। दरअसल, सभी घरवालों को एक साथ खड़ा किया जाएगा और इनके सामने एक लाइन होगी, जो भी पहले उस लाइन को क्रॉस कर वहां पड़े हुए क्यू कार्ड्स को उठाएगा वो ये कम्पटीशन जीत जाएगा।

यह भी पढ़ें: Netflix पर Mismatched 3 का ताजा अपडेट, जानें कब रिलीज होगी मोस्ट रोमांटिक वेब सीरीज

करण से विवियन ने फिर लिया बदला

आपको बता दें, इस रेस को विवियन ने जीत लिया है। इसके बाद उन्हें जो कार्ड मिला उसे पढ़कर उन्होंने करण को फिर से टाइम गॉड बनने से रोक लिया। यानी इस बार भी करण का शो में टाइम गॉड बनने का सपना टूट गया। अब जब बाजी विवियन के हाथ में है तो जीत किसकी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं, जिस तरह से विवियन ने करण से बदला लिया और उनके सपनें चकनाचूर कर दिए वो काफी दिलचस्प है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 21, 2024 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें