---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Vivek Oberoi के साथ हो जाती अनहोनी, बाल-बाल बची थी जान, एक्टर ने सुनाया दिल दहलाने वाला किस्सा

Vivek Oberoi: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक ऐसा किस्सा सुनाया है, जो बेहद भयंकर है. विवेक का तगड़ा एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वो बाल-बाल बचे थे. आइए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 15, 2025 19:14
Vivek Oberoi
Vivek Oberoi. image credit- social media

Vivek Oberoi: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी इन दिनोंं अपनी आने वाली फिल्म ‘मस्ती 4’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म ‘मस्ती 4’ को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का प्रमोशन भी जोरों पर चल रहा है. इस बीच अब विवेक ने अपने साथ हुए एक डरावने किस्से को शेयर किया है.

फिल्म ‘रोड’ की शूटिंग

दरअसल, ‘मैशेबल इंडिया’ से बातचीत करते हुए विवेक ओबेरॉय ने फिल्म ‘रोड’ की शूटिंग से जुड़ा एक भयावह किस्सा सुनाया. इस दौरान एक्टर ने कहा कि मैं राजस्थान में रोड (फिल्म) की शूटिंग कर रहा था और हम बीकानेर से जैसलमेर जा रहे थे. वहां की खूबसूरत सड़कें, खूबसूरत ड्राइव, लेकिन रात का समय था.

---विज्ञापन---

बेहद भयंकर एक्सीडेंट हुआ

उस दौरान मैंने ड्राइवर को कम से कम 15 से 20 बार धीरे गाड़ी चलाने के लिए कहा. मैंने बोला कि रात है, विजिबिलिटी कम है, धीरे चलाओ और मैं आगे की सीट पर था और उस वाकये के बाद, मैं कभी भी आगे की सीट पर नहीं बैठा. इस दौरान जैसे ही मैंने अपनी सीट को पीछे किया, तो अचानक से बेहद भयंकर एक्सीडेंट हुआ.

बाल-बाल बचा- विवेक

विवेक ने बताया कि जैसे ही एक्सीडेंट हुआ, वैसे ही जोरदार आवाज आई. उस वक्त अचानक से सड़क पर एक ऊंटगाड़ी आ गई थी और उस में रॉड्स रखी हुई थी. इतना ही नहीं बल्कि वो छड़ें विंडशील्ड के आर-पार हो गई. विवेक ने आगे कहा कि अगर मेरी सीट सीधी होती तो वो रॉड मेरे सिर में घुस जाती. इसके बाद मैं कार से बाहर निकला क्योंकि सारी रॉड्स मेरे सिर के ऊपर थीं. मैं बाल-बाल बचा था, लेकिन ऐसा लग रहा था कि लगभग मर ही गया हूं. इसके बाद मैंने रात में ट्रैवेल ना करने का फैसला किया.

---विज्ञापन---

दूसरी बार मैंने खुद कार चलाई- विवेक

इसके अलावा विवेक ने आगे कहा कि मैं एक बार ड्राइवर से साथ था, ये दूसरा ड्राइवर था, लेकिन इसने भी ऐसा ही किया. उसने भी तेज स्पीड़ में कार चलाई और जब उसने गाड़ी नहीं रोकी, तो मैंने बोला कि वॉशरूम जाना है और फिर इस बहाने से उतरकर चाबी ले ली और उसके बिना ही चला गया.

यह भी पढ़ें- 56 फ्लोर, 4000 करोड़ की प्रॉपर्टी, शाहरुख खान के नाम पर दुबई में बन रहा आलीशान टॉवर

First published on: Nov 15, 2025 07:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.