हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Actor, Producer और सक्सेसफुल बिजनेसमैन Vivek Oberoi की 5 दमदार एक्टिंग परफॉरमेंस, नहीं देखी तो जरूर देखें
एंटरटेनमेंट
Actor, Producer और सक्सेसफुल बिजनेसमैन Vivek Oberoi की 5 दमदार एक्टिंग परफॉरमेंस, नहीं देखी तो जरूर देखें
विवेक ओबेरॉय अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। एक्टर होने के साथ-साथ वे प्रोड्यूसर और सफल बिजनेसमैन भी हैं। करियर की शुरुआत से ही उन्होंने रोमांटिक, गैंगस्टर और इमोशनल जैसे विविध किरदार निभाकर दर्शकों को प्रभावित किया है। आइए जानते हैं उनकी 5 बेहतरीन फिल्में, जो हर बॉलीवुड फैन की वॉचलिस्ट में होनी चाहिए।
Vivek Oberoi Birthday Special: बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले विवेक ओबेरॉय सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर और सफल बिजनेसमैन भी हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत से ही अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता है, चाहे गली के रोमांटिक आशिक हों, गैंगस्टर वाला अंदाज हो या गहराई से भरा इमोशनल रोल। आपको बताते हैं विवेक ओबेरॉय की 5 ऐसी बेहतरीन फिल्में जिन्हें अगर आपने नहीं देखा तो आपकी बॉलीवुड लिस्ट अधूरी रह जाएगी।
‘कम्पनी’ एक ऐसी फिल्म है जो अंडरवर्ल्ड की दुनिया को बहुत रॉ और रियल तरीके से दिखाती है। राम गोपाल वर्मा ने कहानी को इतने एंगेजिंग अन्दाज में बनाया कि शुरू से एंड तक अटेंशन बना रहता है। विवेक ओबेरॉय ने अपने डेब्यू में ही जबरदस्त एक्टिंग करके सबको इम्प्रेस कर दिया था। अजय देवगन का काम और पावरफुल रोल भी फिल्म में काफी हाइलाइट हुए। फिल्म के डायलॉग्स और बैकग्राउंड स्कोर उसके मूड को और इंटेन्स बना देते हैं। ओवरऑल, कम्पनी एक ग्रिपिंग क्राइम ड्रामा है जो आज भी कल्ट क्लासिक के रूप में याद की जाती है।
https://youtu.be/3A1nXzhra-s?si=t6gUYLkRNz_8iFZz
ओंकारा
‘ओंकारा’ विशाल भारद्वाज की एक दमदार फिल्म है, जो शेक्सपियर के ओथेलो से प्रेरित है। ये कहानी है प्यार, राजनीति और विश्वासघात की, जो नार्थ इंडिया के देसी माहौल में गहराई से बुनी गई है। अजय देवगन ने ओंकारा के किरदार में अपनी सादगी और तीखापन दोनों को बखूबी दिखाया है, जबकि सैफ अली खान ने विलेन 'लंगड़ा त्यागी' और विवेक ओबेरॉय ने ‘केसु फिरंगी’ बनकर सबका ध्यान खींच लिया। करीना कपूर और कोंकणा सेन शर्मा के रोल्स भी दिल में उतर जाते हैं। फिल्म का म्यूजिक, खासकर बीड़ी और नमक इश्क का, आज भी उतना ही पॉपुलर है। कुल मिलाकर ओंकारा एक ऐसी फिल्म है जो देसी रियलिज्म, दमदार एक्टिंग और गहरी कहानी का बेहतरीन मेल है।
https://youtu.be/Hp697cTAIMU?si=Jt8U_EtbjDe8K1yh
मस्ती
मस्ती इन्द्र कुमार द्वारा डिरेक्टेड एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी तीन दोस्तों की है जो शादीशुदा जिंदगी से ऊबकर मौज-मस्ती की तलाश में मुसीबतों में फंस जाते हैं। हल्की-फुल्की कॉमेडी, शानदार टाइमिंग और तिकड़ी की जबरदस्त केमिस्ट्री ने इस फिल्म को सुपरहिट बना दिया।
https://youtu.be/-3gH7v8LZLA?si=lEFO2Nxdz8lJXl9K
युवा
‘युवा’ मणिरत्नम द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक ड्रामा फिल्म है जिसमें अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म तीन युवकों की अलग-अलग कहानियों को दिखाती है, जो राजनीति और सत्ता की खींचतान में एक-दूसरे से टकराते हैं। दमदार अभिनय और गहरी कहानी ने युवा को एक यादगार फिल्म बना दिया।
https://youtu.be/THy2auXDmW8?si=whpjDjL_PwfPrcgh
कृष 3
कृष 3 राकेश रोशन द्वारा निर्देशित एक सुपरहीरो फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन ने कृष और रोहित दोनों का किरदार निभाया है और विवेक ओबेरॉय ने काल का किरदार निभाया है। कहानी में कृष की जंग शक्तिशाली विलेन काल और उसकी म्यूटेंट सेना से होती है। शानदार विज़ुअल इफेक्ट्स, एक्शन सीक्वेंस और भावनाओं से भरी यह फिल्म भारतीय सुपरहीरो फ्रैंचाइजी को और भी मजबूत बनाती है।
Vivek Oberoi Birthday Special: बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले विवेक ओबेरॉय सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर और सफल बिजनेसमैन भी हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत से ही अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता है, चाहे गली के रोमांटिक आशिक हों, गैंगस्टर वाला अंदाज हो या गहराई से भरा इमोशनल रोल। आपको बताते हैं विवेक ओबेरॉय की 5 ऐसी बेहतरीन फिल्में जिन्हें अगर आपने नहीं देखा तो आपकी बॉलीवुड लिस्ट अधूरी रह जाएगी।
‘कम्पनी’ एक ऐसी फिल्म है जो अंडरवर्ल्ड की दुनिया को बहुत रॉ और रियल तरीके से दिखाती है। राम गोपाल वर्मा ने कहानी को इतने एंगेजिंग अन्दाज में बनाया कि शुरू से एंड तक अटेंशन बना रहता है। विवेक ओबेरॉय ने अपने डेब्यू में ही जबरदस्त एक्टिंग करके सबको इम्प्रेस कर दिया था। अजय देवगन का काम और पावरफुल रोल भी फिल्म में काफी हाइलाइट हुए। फिल्म के डायलॉग्स और बैकग्राउंड स्कोर उसके मूड को और इंटेन्स बना देते हैं। ओवरऑल, कम्पनी एक ग्रिपिंग क्राइम ड्रामा है जो आज भी कल्ट क्लासिक के रूप में याद की जाती है।
ओंकारा
‘ओंकारा’ विशाल भारद्वाज की एक दमदार फिल्म है, जो शेक्सपियर के ओथेलो से प्रेरित है। ये कहानी है प्यार, राजनीति और विश्वासघात की, जो नार्थ इंडिया के देसी माहौल में गहराई से बुनी गई है। अजय देवगन ने ओंकारा के किरदार में अपनी सादगी और तीखापन दोनों को बखूबी दिखाया है, जबकि सैफ अली खान ने विलेन ‘लंगड़ा त्यागी’ और विवेक ओबेरॉय ने ‘केसु फिरंगी’ बनकर सबका ध्यान खींच लिया। करीना कपूर और कोंकणा सेन शर्मा के रोल्स भी दिल में उतर जाते हैं। फिल्म का म्यूजिक, खासकर बीड़ी और नमक इश्क का, आज भी उतना ही पॉपुलर है। कुल मिलाकर ओंकारा एक ऐसी फिल्म है जो देसी रियलिज्म, दमदार एक्टिंग और गहरी कहानी का बेहतरीन मेल है।
---विज्ञापन---
मस्ती
मस्ती इन्द्र कुमार द्वारा डिरेक्टेड एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी तीन दोस्तों की है जो शादीशुदा जिंदगी से ऊबकर मौज-मस्ती की तलाश में मुसीबतों में फंस जाते हैं। हल्की-फुल्की कॉमेडी, शानदार टाइमिंग और तिकड़ी की जबरदस्त केमिस्ट्री ने इस फिल्म को सुपरहिट बना दिया।
युवा
‘युवा’ मणिरत्नम द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक ड्रामा फिल्म है जिसमें अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म तीन युवकों की अलग-अलग कहानियों को दिखाती है, जो राजनीति और सत्ता की खींचतान में एक-दूसरे से टकराते हैं। दमदार अभिनय और गहरी कहानी ने युवा को एक यादगार फिल्म बना दिया।
कृष 3
कृष 3 राकेश रोशन द्वारा निर्देशित एक सुपरहीरो फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन ने कृष और रोहित दोनों का किरदार निभाया है और विवेक ओबेरॉय ने काल का किरदार निभाया है। कहानी में कृष की जंग शक्तिशाली विलेन काल और उसकी म्यूटेंट सेना से होती है। शानदार विज़ुअल इफेक्ट्स, एक्शन सीक्वेंस और भावनाओं से भरी यह फिल्म भारतीय सुपरहीरो फ्रैंचाइजी को और भी मजबूत बनाती है।