---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

वही लुक, वही आवाज…Roadies में हुई Virat Kohli के हमशक्ल की एंट्री? फैंस के आए मजेदार कमेंट्स

Virat Kohli Look Alike in Roadies: एमटीवी के रिएलिटी शो रोडीज 20 में विराट कोहली जैसे दिखने वाले शख्स ने ऑडिशन दिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 16, 2025 11:43
Virat Kohli Look Alike in Roadies
Virat Kohli Look Alike in Roadies

Virat Kohli Look Alike in Roadies: एमटीवी के रिएलिटी शो रोडीज 20 में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के ऑडिशन्स चल रहे हैं। सभी गैंगलीडर्स अपनी-अपनी टीम में कंटेस्टेंट्स को ले रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली जैसा दिखने वाला शख्स ऑडिशन दे रहा है। इस शख्स के जीवी सेशन में आते ही हर कोई हैरान रह गया। इस कंटेस्टेंट का चेहरा विराट कोहली से मेल खाता है, ऐसे में इसका ऑडिशन भी कुछ इसी अंदाज में ही लिया गया।

शख्स का विराट कोहली जैसा लुक

इस कंटेस्टेंट का चेहरा तो विराट कोहली से मिलता-जुलता है ही, साथ ही लुक में भी ये क्रिकेटर को फॉलो करता है और उन्हें अपना आइडियल भी मानता है। इसका कहना है कि अगर कुदरती तौर पर उन्हें ऐसा चेहरा मिला है जो विराट कोहली से मेल खाता है तो ये तो इनके लिए एक अच्छी बात ही होनी चाहिए ना।

---विज्ञापन---

रोडीज में क्यों आना चाहता है कंटेस्टेंट?

कंटेस्टेंट से जब पूछा गया कि वो रोडीज की जर्नी पर क्यों जाना चाहते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि रोडीज में आने का मेरा सपना बचपन से था। उसके अलावा मैं अपने पर्सनेलिटी भी दिखाना चाहता हूं। मैं अपना लुक बदल भी लूं तो भी मैं विराट कोहली सर जैसा ही लगता हूं। इसलिए अगर कुछ पॉजिटिव चीज उस लिहाज से मेरे साथ हो रही है, कुछ अच्छा मिल रहा है तो क्यों नहीं। कंटेस्टेंट से जब पूछा गया कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है तो उन्होंने विराट कोहली का ही नाम लिया।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर आए मजेदार कंमेंट्स

विराट कोहली जैसा दिखने वाला ये कंटेस्टेंट जब जीडी राउंड दे रहा था तो उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पर फैंस के मजेदार कंमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये तो मीशो का विराट कोहली है। वहीं एक और यूजर ने लिखा- ये विराट कोहली कम अंगद जैसा ज्यादा लग रहा है।

यह भी पढ़ें: Vicky-Rashmika की Chhavva ने 2 दिन में तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड, इस OTT पर भी उड़ाएगी गदर!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 16, 2025 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें